दलपत सागर में कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की पहल पर बस्तर कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर

जगदलपुर = बस्तर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा बस्तर कलेक्टर के मार्गदर्शन में जगदलपुर के ऐतिहासिक दलपत सागर में कयाकिंग एवं कैनोइंग का विशेष प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया है। यह शिविर जिले में साहसिक जलक्रीड़ा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन दो सत्रों में संचालित किया जा रहा है – प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक तथा सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक। शिविर में वे सभी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं जो तैराकी में दक्ष हैं और जलक्रीड़ा में रुचि रखते हैं।
इस शिविर में अनुभवी कोच अशोक साहू द्वारा खिलाड़ियों को कयाकिंग एवं कैनोइंग की तकनीकी व व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है
सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजेंद्र डेकाते ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर युवाओं को नई दिशा देने के साथ-साथ जिले की खेल प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में सहायक सिद्ध होंगे।
यह पहल न केवल युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करेगी, बल्कि बस्तर को साहसिक जलक्रीड़ा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में भी एक ठोस प्रयास है।