Jagdalpur

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले के 377 गांव होंगे लाभान्वित: बस्तर सांसद महेश कश्यप

आदिवासी अंचलों के सतत् विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करना है- महेश कश्यप

जगदलपुर =श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउनहॉल, जगदलपुर में आज आयोजित भगवान बिरसा मुंडा आदिआदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जनजागरूकता शिविर में बस्तर सांसद  महेश कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर जिले के 377 जनजातीय बहुल गांवों को इस अभियान से समग्र विकास की दिशा में लाभान्वित किया जाएगा।

सांसद श्री कश्यप ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदायों के आर्थिक उत्थान, आधारभूत ढांचे के विकास, सांस्कृतिक संरक्षण, महिला और युवा सशक्तिकरण, सतत कृषि और जल प्रबंधन को सुदृढ़ करना है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविरों में सक्रिय उपस्थिति देकर योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाएं और वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाएं।

श्री कश्यप ने कहा,हम सबको मिलकर आदिवासी अंचलों के सतत् विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करना है ताकि विकास के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का प्रभाव सुनिश्चित किया जा सके।

अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों में क्लस्टर स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर 25 विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं से जनजातीय परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह पहल आदिवासी अंचलों को समावेशी और सतत् विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी,कलेक्टर हरीश एस, भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम,जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप,विद्याशरण तिवारी,नरसिंग राव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,ग्रामीणजन एवं समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button