युवा एवं इको क्लब बड़ेमुरमा, जगदलपुर ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर QR कोड बनाने की तैयारी शुरू की

जगदलपुर =20 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, विश्व पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) के अवसर पर देशभर के विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में समग्र शिक्षा रायपुर और जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल तथा डी एम सी अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में युवा एवं इको क्लब, बड़ेमुरमा, जगदलपुर ने भी QR कोड निर्माण की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं।
विद्यालय परिसर में बच्चों को समूहों में विभाजित कर पेड़ों, पौधों एवं वनस्पतियों की पहचान कराई जा रही है। प्रत्येक समूह संबंधित पौधों की जानकारी जैसे उसका स्थानीय और वैज्ञानिक नाम, औषधीय उपयोग, पारंपरिक महत्व, और पर्यावरणीय भूमिका को एकत्र कर रहा है। इन जानकारियों के आधार पर डिजिटल QR कोड तैयार किए जाएंगे, जिन्हें इन पौधों के पास लगाया जाएगा। इससे अन्य विद्यार्थी और आगंतुक भी आसानी से पौधों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
विद्यालय के शिक्षकों और ईको क्लब के मार्गदर्शन में यह गतिविधि न केवल छात्रों को प्रकृति से जोड़ रही है, बल्कि उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण और डिजिटल तकनीक का व्यवहारिक अनुभव भी दे रही है। यह गतिविधि 22 से 30 अप्रैल तक चलाई जाएगी, और इसकी जानकारी ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ के वेब पोर्टल पर दर्ज कराई जाएगी।
विद्यालय इको क्लब प्रमुख मनीष कुमार अहीर ने बताया कि यह पहल बच्चों को केवल पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक ही नहीं बनाएगी, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों जैसे जल संरक्षण, वृक्ष पूजा और जैव विविधता की रक्षा को भी आत्मसात करने में सहायक होगी। इस अवसर पर विद्यालय बड़ेमुरमा के सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे
यह आयोजन न केवल एक पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रम है, बल्कि छात्रों को सतत विकास के सिद्धांतों की व्यवहारिक शिक्षा देने का एक सशक्त माध्यम बन रहा है।