बच्चों ने किया कमाल, “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम को बनाया यादगार, स्वामी आत्मानंद स्कूल तोकापाल में एक दिन में लगाए गए 125 पौधे

जगदलपुर =जब इरादे मजबूत हों और सोच सकारात्मक, तो कोई कार्य असंभव नहीं होता — यह साबित कर दिखाया स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत विद्यालय में एक दिन में 125 फलदार व सजावटी पौधे लगाए गए और उन्हें 1000 दिनों तक संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया। इस महाअभियान में आम, अमरूद, नीम, आंवला, गुलमोहर, बादाम सहित कई सजावटी पौधों का चयन किया गया। प्रत्येक पौधा वर्मी कंपोस्ट और दीमक-रोधी तकनीक से रोपित किया गया।
पौधरोपण स्थल का दृश्य किसी उत्सव जैसा नजर आ रहा था। विद्यालय के प्राचार्य व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पर्यावरण उप समिति के अध्यक्ष श्री विधु शेखर झा ने बताया कि बस्तर कलेक्टर श्री हरीश एस द्वारा दी गई ऑनलाइन बैठक में मिले निर्देशों के अनुसार यह कार्य स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में पारित किया गया और सामूहिक सहयोग से भव्य रूप में संपन्न हुआ। इस अभियान में ग्राम मारेंगा उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, अभिभावकों, एवं रेड क्रॉस सोसाइटी का सराहनीय सहयोग रहा। चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल ने कार्यक्रम के लिए पूर्व में ही अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की थीं।
इस अवसर पर विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे—श्रीमती वंदना ध्रुव (SMDC सदस्य), श्रीमती अंजू झा (सह सचिव, रेड क्रॉस), श्री रतन व्यास, उपेंद्र ठाकुर, मुन्नालाल बघेल समेत विभागीय अधिकारी।शिक्षक-शिक्षिकाओं की समर्पित टीम में शामिल थे
— इरम रहीम, श्रीदेवी सिंह, पंकज मूर्ति, सोनाक्षी मजूमदार, अर्पणा सिंह, स्नेहा श्रीवास्तव, प्रीति साइमन, नीलम भास्कर, लता जोशी, मोहनीश पांडे, काजल यादव, नम्रता नाग, स्वाति लवंग, राजीव ठाकुर, मानसी बघेल, सरिता यादव, रूमा निकहत, नीता शुक्ला, अपर्णा मिगलानी, रुपिंदर जीत कौर, जयदेव बघेल, महेश सोनी, लेसिना देवांगन सहित अन्य।