शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में छात्राओं ने प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक कार्य सीखा
11वीं एवं 12वीं के छात्राओं ने 10 दिवसीय इंटर्नशिप पूर्ण किया

बिलिंग कस्टमर हैंडलिंग डिस्काउंट कस्टमर से फीडबैक प्राप्त करना सेलिंग स्किल्स की ट्रेनिंग दिया गया
जगदलपुर =शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 जगदलपुर के मीडिया एवं रिटेल के 11वीं एवं 12वीं के छात्राओं ने 10 दिवसीय इंटर्नशिप पूर्ण किया इस कार्यक्रम में मीडिया ट्रेड के 44 छात्राओं ने अपने आसपास के एरिया में जैसे कंप्यूटर सेंटर ,चॉइस सेंटर ,फ्लैक्स प्रिंटिंग, फोटो स्टूडियो में इंटर्नशिप पूर्ण किया और इस इंटर्नशिप के दौरान छात्राओं ने फोटो एवं वीडियो एडिटिंग ,ग्राफिक डिजाइनिंग, कैमरा ,प्रिंटिंग ,डाटा एंट्री जैसे अन्य कौशलों का प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक कार्य सीखा ताकि और अपने करियर को बेहतर बना सके इसी तरह रिटेल के कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं की 33 छात्राओं को रिटेल स्टोर में इंटर्नशिप ट्रेनिंग के माध्यम से मार्केटिंग से संबंधित जानकारी दी गयी जिससे वे भविष्य में मार्केटिंग क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार हो सके।इसके अंतर्गत बिलिंग कस्टमर हैंडलिंग डिस्काउंट कस्टमर से फीडबैक प्राप्त करना सेलिंग स्किल्स की ट्रेनिंग दिया गया।
इंटर्नशिप पूर्ण होने के पश्चात दोनों ट्रेड के छात्राओं को संस्था की प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार द्वारा इस उपलब्धि पर सर्टिफिकेट वितरण किया गया एवं इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के भविष्य निर्माण व करियर में सफलता की कामना करते हुए छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान व्यावसायिक प्रशिक्षक पूजा वैष्णव एवं श्वेता चंद्राकर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।