Jagdalpur
रायगढ़ मे इतिहास रचा बैडमिंटन खिलाडी निशांत मटलानी ने

जगदलपुर = निशांत मटलानी की आज 18 साल की मेहनत रंग लाई और यह पल पूरे जगदलपुर सिंधी पंचायत के लिए गर्व का क्षण है। जगदलपुर के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी निशांत मटलानी ने 35+ आयु वर्ग में छत्तीसगढ़ के नंबर 1 खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है। उनकी यह सफलता सालों की मेहनत, समर्पण और संघर्ष का परिणाम है।
पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया की निशांत की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे सिंधी पंचायत के लिए भी गर्व की बात है। हम आशा करते हैं कि इसी तरह हमारे समाज से और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरकर आएं और सफलता की नई ऊंचाइयों को छूएं। जैसे ही समाज के सदस्यों को जानकारी मिली सभी ने निशांत के साथ उनके परिजनों को शुभकामनाये दे रहे. निशांत मटलानी को ढेरों बधाइयाँ.