वन विभाग की बड़ी कार्रवाई 48 नग सागौन चिरान किया जप्त

जगदलपुर/भानपुरी = 26 अप्रैल। वन परिक्षेत्र भानपुरी में वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई में 48 नग सागौन चिरान जप्त किया गया।
मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर आर.सी. दुग्गा के निर्देशानुसार शनिवार 26 अप्रैल को ग्राम मावली गुड़ा में वनमंडलाधिकारी बस्तर उत्तम कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं उपवनमंडलाधिकारी इंद्र प्रसाद बंजारे के नेतृत्व में उड़न दस्ता प्रभारी बुधराम साहू एवं भानपुरी वन परिक्षेत्र अधिकारी पीएल पांडे एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से छापेमारी की कार्यवाही कर घर में छुपा कर रखे गए अवैध सागौन काष्ठ जप्त कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
P.O.R.no.21858/01 दिनांक 26/4/2025 48नग चिरान 0.523घ.मी.जिसका अनुमानित कीमत 100000/-होगी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम1927 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई । कार्यवाही में मुख्य रूप से प्रवीण सिंह व.पा.,श्रीमति ममता कश्यप, श्रीमति तारावती कोर्राम,बुदरु कश्यप व.पा.,डोमु राम नेताम व.पा. जय देव मौर्य व.पा.,हीरामन मंडावी व.पा.एवं बीट फारेस्ट आफिसर अरुण नाग,योगेश रामटेके का सहयोग रहा।