राष्ट्र के निर्माण में श्रमिकों की अहम भूमिका होती है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव
श्रमिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुयें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव

जगदलपुर = श्रमिक दिवस पर आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाऊन हॉल) में छत्तीसगढ़ कर्मकार श्रमिक कल्याण संध द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव शामिल होकर अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सभी का राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका होती है।
आप सभी श्रमिक भाईयों ,माता, बहनों से निवेदन है केंद्र सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार के श्रमिकों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य उठायें। जिससे आप सभी को शासन की योजनाओं का लाभ मिले । हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कई कल्याणकारी योजनाओं को आप श्रमिकों के लिए बनाया है। शासन की योजनाओं का लाभ उठायें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि संजय बाजार में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत हमारे श्रमिकों के लिए 05 रूपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था लागू किया है । जिसे जल्द प्रांरभ किया जायेगा । हमारी सरकार की मंशा है हमारे श्रमिक भूखा ना रहे । केंद्र सरकार की योजना के अलावा छत्तीसगढ़ शासन ने योजनाओं में मुख्यमंत्री सियान जतन योजना, मुख्यमंत्री निमार्ण श्रमिक मृत्यु व दिव्याग सहायता योजना, मुख्यमंत्री महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा उपकरण योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना व कई महत्वपूर्ण योजना आपके लिए बनाई गई है ।
इसका आप सभी अवश्य लाभ लेकर अपने और श्रमिकजनों को बतायें और श्रम विभाग में अपना पंजीकरण अवश्य करायें । शासन ने आपके हितों के रक्षा के योजनाओं का क्रियान्वयन विभाग के माध्यम से करती है। आज श्रमिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 476 श्रमिकों को शासन के योजनाओं के तहत सिलाई मशीन,सहायता राशि, औजार कीट का वितरण किया गया। वहीं का श्रमिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कर्मकार श्रमिक कल्याण संध के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। छत्तीसगढ़ कर्मकार श्रमिक कल्याण संध के द्वारा श्रमिकों के लिए शहर में सामुदायिक भवन व अन्य मांगों को रखा। जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने जल्द भवन निर्माण की बात कही। इस दौरान छत्तीसगढ़ कर्मकार श्रमिक कल्याण संध के जिला अध्यक्ष रघुनाथ नागेश, मनोहर तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, यशवर्धन राव, महासचिव शिव शंकर कुरानी, गुलाब चंद बैस,सुमनी ठाकुर,फागूराम कश्यप, श्रीमती बुदरी ,श्रम अधिकारी भूपेन्द्र नायक व काफी संख्या में श्रमिकजन उपस्थित थे।