दुकान बिक रहा था शराब, आबकारी विभाग ने मारा रेड दो को भेजा जेल

जगदलपुर = जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। प्रभारी आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्याम धावड़े एवं कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार 30 मई को की गई कार्यवाही में कुल 87.96 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
यह कार्यवाही ग्राम तोयर सिरहापारा, थाना मारडूम में की गई, जहां निवासी बामन राम वेट्टी के किराना दुकान में उड़ीसा राज्य में निर्मित 132 कांच की बोतलों में रखी किंगफिशर प्रीमियम लेगर बीयर (85.80 बल्क लीटर) तथा छत्तीसगढ़ में निर्मित गोवा स्पेशल व्हिस्की की 12 बोतलें (2.16 बल्क लीटर) बरामद की गईं। जप्त की गई कुल शराब की मात्रा 87.96 बल्क लीटर है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹25,200 आंकी गई है
आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36 तथा 59-क के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्यवाही आबकारी उपायुक्त आशीष कोसम एवं ज़िला आबकारी अधिकारी अमन सिंह के मार्गदर्शन में की गई। इस कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक शिवप्रसाद सिन्हा, आरक्षक ललित ठाकुर, शैलेश कुमार पांडेय, महिला नगर सैनिक संगीता एवं संगीता ध्रुव तथा वाहन चालक हेमराज बघेल का विशेष योगदान रहा।