Breaking NewsJagdalpur

समर कैंप में रचनात्मक गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग ले रहे स्कूली बच्चे

बच्चों के सृजनात्मक कौशल को देवें बढ़ावा-कमिश्नर डोमन सिंह

जगदलपुर =5 मई  कमिश्नर बस्तर संभाग  डोमन सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को उभारने और निखारने के लिए समर कैंप का आयोजन सकारात्मक पहल है। जिससे बच्चे खेलकूद, गीत-संगीत, नृत्य, चित्रकला, रंगोली सहित अन्य रचनात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर समग्र व्यक्तित्व विकास कर सकें। इससे बच्चों को मनोरंजन के साथ ही सीखने-समझने का अवसर प्राप्त होता है, साथ ही उनके सृजनात्मक कौशल को बढ़ावा मिलता है। यह बात कमिश्नर बस्तर  डोमन सिंह सोमवार को बस्तर जिले के जगदलपुर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक शाला बाबू सेमरा में आयोजित मेगा समर कैंप में स्कूली बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विधाओं और रचनात्मक कार्यों के माध्यम से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सक्रिय सहभागिता निभाने की समझाइश दी। ज्ञात हो कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों में हजारों बच्चे मेगा समर कैंप में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इस कैंप में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से न केवल मनोरंजन का मौका मिल रहा है, बल्कि उनके व्यक्तित्व और कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

मेगा समर कैंप में चित्रकला, हस्तशिल्प, नृत्य, गीत-संगीत, कहानी-कविता लेखन, नाटक, योग और विज्ञान से जुड़े प्रयोग, रोचक किस्से-कहानियां जैसी विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही हैं। बच्चे अपनी रुचियों के अनुसार समूहों में बंटकर इन गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। शिक्षकों और प्रशिक्षकों की देखरेख में बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं। बाबू सेमरा समर कैंप में सयुंक्त संचालक स्कूल शिक्षा  संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार के कैंप बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें सीखने की प्रक्रिया को रोचक ढंग से अपनाने में मदद करते हैं। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी  बीआर बघेल ने कहा कि समर कैंप बच्चों में कल्पनाशीलता की गुणों को भी बढ़ावा देता है जहां बच्चे एक-दूसरे से सीखकर स्वयं के विकास में भागीदारी निभाते हैं। ऐसे कार्यक्रम बच्चों को सिर्फ छुट्टियों का आनंद नहीं देते, बल्कि उन्हें सीखने का नया दृष्टिकोण भी प्रदान करते हैं।

बच्चों ने साझा किया अनुभव

छात्र-छात्राओं ने भी कैंप के अनुभव को बेहद सकारात्मक बताया। कक्षा 6 वीं के छात्र लक्ष्य ने कहा छुट्टी के बीच यहां मुझे दोस्त मिले और मैंने उनके साथ पेंटिंग में भाग लिया, अलग-अलग चित्रकारी सीखना और उसे अच्छे से करना मित्रों के बीच बढ़िया लगा। वहीं कक्षा 7 वीं की छात्रा संजना ने कहा मैंने पेंटिंग और रंगोली बनाना सीखी। जिसे अब लगातार अच्छा और बेहतर करने का प्रयास करूंगी।

समर कैंप का समापन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा, जिसमें बच्चे अपनी सीखी हुई कला का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों सहित जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर प्रतिभागी बच्चों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button