गढ़िया शक्ति केन्द्र में ग्रामवासियों ने सुनी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात

जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा:- चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहण्डीगुड़ा मंडल के गढ़िया शक्ति केंद्र में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 123 वें संस्करण के प्रसारण को गढ़िया ग्रामवासियों ने लोहण्डीगुड़ा मंडल अध्यक्ष मंगतू कश्यप व गढ़िया सरपंच भरत कश्यप की उपस्थिति में सामूहिक रूप रेडियो से बड़े ही ध्यान से सुना। ज्ञात हो कि इस प्रसारण में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात में अंतराष्ट्रीय योग दिवस व देश में लगाये गये आपातकाल का भी जिक्र किया । देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आपातकाल लगाने वालों ने संविधान की हत्या की, न्यायपालिका तक को बंधक बनाया,आपातकाल के कठिनतम दौर में देश के लाखों लोगों ने कठोर यातनायें झेली। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3जुलाई से आरंभ हो रही पावन कैलाश मानसरोवर यात्रा,आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे भारत एवं अन्य विषयों पर भी प्रकाश डाला। मन की बात प्रसारण को सुनने दौरान गढ़िया सरपंच भरत कश्यप, सावेंद्र सेठिया,निरंजन बघेल,ठीबू कश्यप,ढोलू कश्यप,चेतन ग्वाल,प्रेम कश्यप, भादूराम,चमरू,बैसू,नरसिंह रसिंह, गोपाल,मालिक,जयदेव,गणेश,मंगलदास फुलसिंग एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।*