Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यरायपुर

दशकों बाद बस्तर संभाग के दूरस्थ अंचलों में हो रही सरकारी दफ्तरों की पुनः स्थापना, साय सरकार के दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम – केदार कश्यप

सरकारी कार्यालयों के संचालन होने से बस्तर में बहेगी विकास की धारा

नक्सल मुक्त बस्तर की ओर बढ़ता बस्तर, वन्य सम्पदा वन्य जीवों का होगा संरक्षण – केदार कश्यप

रायपुर = छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा नक्सलमुक्त बस्तर अभियान आज सफल होता दिख रहा है। बस्तर संभाग में लगभग तीन दशकों से चल रहे नक्सली आतंक आज समाप्त होता दिख रहा है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्नमूलन के परिणाम स्वरूप आज बस्तर की जनता राहत की सांस ले रही है। वन मंत्री  केदार कश्यप के निर्देश पर वन मुख्यालयों को उनके अधिसूचित मुख्यालयों में पुनः स्थापित किया गया है। हमेशा से छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग आदिवासी एवं वनवासी को वनों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने में अग्रणी रहा है।

बस्तर संभाग में जब से नक्सलियों आगमन हुआ, तब से लगातार नक्सलियों द्वारा संभाग के अंदरूनी क्षेत्र जहां पूर्व में शासकीय कार्यालय स्थापित थे। सुकमा जिले के जगरगुण्डा, गोलापल्ली, किस्टाराम परिक्षेत्र कार्यालय, बीजापुर जिले के गंगालुर एवं पामेड़ परिक्षेत्र तथा नारायणपुर के सोनपुर परिक्षेत्र जैसे अन्य जगहों पर 1980 के दशक के पूर्व के स्थापित शासकीय कार्यालयों, विश्राम गृहों को तोड़-फोड़ करना, शासकीय संपत्ति को नष्ट करना, काष्ठ कूपों एवं डिपों में आगजनी एवं शासकीय कर्मचारियों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। जिसके चलते वन विभाग के उन अंदरूनी क्षेत्र के पदस्थ कई शासकीय कर्मचारी शहीद भी हुए थें। कर्मचारी अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा और शासकीय कार्य के प्रभावी ढंग से संचालन हेतु सभी मैदानी कार्यालयों को मुख्यालयों एवं विकासखंडों में स्थानांतरित कर सुकमा वनमण्डल के जगरगुण्डा वन परिक्षेत्र कार्यालय को दोरनापाल से, गोलापल्ली, किस्टाराम परिक्षेत्र कार्यालय को कोन्टा से, गंगालुर परिक्षेत्र कार्यालय को बीजापुर से तथा सोनपूर परिक्षेत्र कार्यालय को नारायणपुर से संचालित किया गया था।

नक्सलियों के भय/आतंक के चलते क्षेत्रीय कार्यालयों का जिला मुख्यालयों में स्थानांतरित होने से बस्तर संभाग की उन अंदरूनी क्षेत्र के रहवासी एवं वनवासी का सरकार की दूरी बढ़ गई थी। वन विभाग के कई कार्य जिसमें वनों के देख-रेख, वानिकी कार्य, वन्य जीवों की सुरक्षा तथा वनवासियों से रोजगार भी प्रभावित हुए। इन घने जंगलों में निवासरत वनवासियों को वन विभाग से संबंधित कार्य अन्य सरकारी कार्य हेतु 40 से 50 कि.मी. की दूरी तय कर शहरी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में आना पड़ता था जिससे उनको कठिनाई का सामना करना पड़ता था।

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के लगभग 25 वर्ष पश्चात माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय सरकार के दृढ़ संकल्प के कारण ही आज बस्तर संभाग माओवाद से पूरी तरह भय मुक्त हो चुका है। जैसे ही बस्तर में शांति बहाल हो रहा है माननीय वनमंत्री छत्तीसगढ़ शासन  केदार कश्यप के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा अन्य जगहों पर संचालित वन परिक्षेत्र कार्यालयों एवं उप वनमंडल कार्यालयों को तत्काल वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग के अंदरूनी क्षेत्र के उन आदिवासियों के हित में विभाग द्वारा रोजगार उपलब्ध करने, वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा तथा उन्हें संरक्षित करने का दृढ़ संकल्प लेकर पुनः परिक्षेत्र कार्यालयों को स्थापित कर संचालित किया जा रहा है। वन विभाग के माननीय मंत्री केदार कश्यप के निर्देश के पश्चात वन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी ने तत्परता दिखाते हुए सुकमा जिले के जगरगुण्डा, गोलापल्ली, किस्टाराम, बीजापुर जिले के गंगालुर एवं पामेड़ तथा नारायणपुर के सोनपुर परिक्षेत्र कार्यालयों को स्थापित कर शासकीय कार्यों का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है।

शासकीय कार्यालयों की स्थापना से बस्तर संभाग के आदिवासियों एवं वनवासियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जैसे लघु वनोपज संग्रहण एवं वन विभाग से संबंधित अन्य योजनाओं का लाभ सीधा ग्रामीणों को प्राप्त हो रहा है। स्थानीय आदिवासियों हेतु वन विभाग द्वारा वानिकी कार्य एवं काष्ट कूपों के विदोहन कार्य से रोजगार भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन क्षेत्रों से विलुप्त की कगार पर पहुंच चुके वन्य प्राणी एवं जीव जंतुओं का भी संरक्षण एवं सवंर्धन हो रहा है।

नक्सल मुक्त बस्तर की ओर बढ़ता बस्तर, वन्य सम्पदा का होगा संरक्षण – केदार कश्यप

वनमंत्री केदार कश्यप ने वन विभाग के दफ़्तरों के पुनः स्थापना को लेकर कहा कि सरकार की दृढ इच्छा शक्ति के कारण आज बस्तर क्षेत्र से नक्सलवाद सिमटते जा रहा है। आज विष्णुदेव साय सरकार के नियद नेल्ला नार योजना का परिणाम है कि दूसरथ अंचलों में आवश्यक सुविधाएं सुचारु रूप से संचालित होने लगी है। वही हमारे वन विभाग ने भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुनः अपने कार्यालय का स्थापना किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही विभागीय काम काज के बहाल होने से वन्य सम्पदा का विकास होगा और वन्य जीवों का संरक्षण सुनिश्चित होगा। वनमंत्री केदार कश्यप ने इस सफलतम उपलब्धि के लिये वन विभाग के अधिकारीयों को बधाई दी।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button