Breaking NewsJagdalpur

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का किया जा रहा बेहतर क्रियान्वयन:- किरण देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव एवं सांसद  महेश कश्यप शिविर में हुए शामिल

सुशासन तिहार 2025

विकासखंड दरभा के ग्राम पंचायत चिंगपाल में समाधान शिविर का आयोजन

जगदलपुर = गुरुवार को बस्तर जिले के विकासखंड दरभा ग्राम पंचायत में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। दरभा विकासखंड के चिंगपाल में आयोजित समाधान शिविर में 9 पंचायत को सम्मिलित किया गया जिसमें चिंगपाल, गाड़मगुड़ा, केशापुर, ककनार, महाकापाल, छिंदबहार, कोयनार सेड़वा और लेंड्रा है। इस शिविर में 2993 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 2964 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 29 लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था।

चिंगपाल समाधान शिविर में सांसद  महेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के माध्यम से आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। राज्य में हमारी सरकार ने विकास कार्यों को तेजी के साथ सुनिश्चित कर रही है। समाज के हर वर्ग को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने पर ध्यान केन्द्रित कर धान खरीदी, महतारी वंदन योजना, तेन्दूपत्ता संग्रहण 5 हजार 500 रूपए मानक बोरा, भूमिहीन कृषक मजदूर की राशि, राशन कार्ड इत्यादि का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने पर जोर देते हुए अधिकारियों को सभी का समाधान अवश्य किए जाने कहा।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जगदलपुर  किरण देव ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता सुशासन है इसी ध्येय को सुशासन तिहार के माध्यम से सीधे ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्या एवं मांगों के निराकरण हेतु सकारात्मक पहल सुनिश्चित किया जा रहा है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है जिसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्री आम जनता से सीधे मुखातिब हो रहे हैं। वहीं शासन के हर विभाग के अधिकारी गांवों में ग्रामीणों सहित युवा, महिला, कृषक बुजुर्ग की समस्या के लिए आवेदन लेकर निराकरण हेतु सजग होकर कार्य कर रहे हैं। सुशासन तिहार में सभी आवेदनों में आवास के लिए ज्यादातर आवेदन प्रधानमंत्री आवास के लिए है जिससे हर गरीब व्यक्ति के आवास का सपना पूरा करना है। समाधान शिविर 38 विभाग के अधिकारी अपनी सरकार आपकी द्वार आ रहे। जनता को जनकल्याणकारी योजना का लाभ देना है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंच, सरपंच को विकास की गति देने के लिए सतत मांग करते रहना चाहिए। सरकार सुशासन तिहार के माध्यम से योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक देने के लिए तत्पर है।

इस दौरान विधायक श्री देव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्न प्रासन कार्यक्रम के तहत बच्चों को अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम में सांसद और विधायक के द्वारा विभागीय स्टाॅलों का अवलोकन किया गया और प्राप्त आवेदनों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को सामाग्री और प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती मानदई कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष  हरिप्रसाद,  विद्यासरण तिवारी, जनपद सदस्य गण सरपंच गण सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button