सुकमा

सुशासन तिहार का समाधान शिविर ग्राम पंचायत भेलवापाल में हुआ सम्पन्न 

समाधान शिविर में राज्य महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने ग्रामीणों से किया संवाद 

 

अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी निराकरण की जानकारी 

सुकमा-सुशासन तिहार के तीसरे चरण.का समाधान शिविर सुकमा विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र के कलस्टर ग्राम पंचायत भेलवापाल में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी सहित जिला पंचायत सदस्य बारसे माड़े, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे,विश्वराज चौहान,दिलीप पेद्दी,सभी पंचायतों के सरपंच एवं जनपद सदस्य एवं अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कलस्टर पंचायत में शामिल 5 पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। समाधान शिविर में सभी विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्डस्तरीय अधिकारी अपने विभागीय स्टाल के साथ उपस्थित रहे।

👉🏻श्रम विभाग में पंजीयन करवा कर लाभ लें-दीपिका

समाधान शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने अपील करते हुए कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत होकर इसका लाभ लें पहले बच्चे के जन्म पर 20 हजार रु एवं ऐसे बहुत से लाभ है जो हम इस विभाग से ले सकते हैं उनका लाभ लें,आज हमारे जिले में मनरेगा जॉब कार्ड में पंजीकृत मजदूरों की संख्या लगभग 2 लाख हैं वहीं दूसरी ओर श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की संख्या लगभग 50 हजार है यह अंतर क्यों हैं इसका कारण सिर्फ हमारी अज्ञानता ही है जिस प्रकार हम मनरेगा जॉब कार्ड से लाभ ले रहे हैं उसी प्रकार श्रम पंजीयन करवाकर दर्जनों योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इसलिये आप सभी इसमें शिविर के माध्यम से पंजीयन अवश्य करवाएं

सुकमा के संवेदनशील कलेक्टर देवेश ध्रुव के निर्देशानुसार समाधान शिविर में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को उनकी समस्या का निराकरण शिविर के दौरान ही किया गया। इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता शोरी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनके माँग और पेयजल आपूर्ति पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से मंच पर आकर उनके विभाग से संबंधित प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या, आवेदक का नाम, निराकृत आवेदनों एवं खारिज किए गए आवेदनों की जानकारी विस्तार से दी। इस समाधान शिविर में झापरा,पुष्पल्ली,भेलवापाल,कोकरपाल,बुडदी आदि पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदन के निराकरण की स्थिति से अवगत कराया गया। ग्रामीणों द्वारा मांग से संबंधित आवेदनों में मुख्य रूप से पीएम आवास, पेयजल की समस्या,महतारी वंदन योजना आदि मांग शामिल है।

सुश्री शोरी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन एवं हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने तीन चरणों में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। सभी विकासखंडों में समाधान शिविर लगाकर आवेदकों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है।आप सभी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस शिविर का लाभ लें एवं सर्वप्रथम अपनी मूल समस्याओं को एवं मांगों को लेकर आवेदन दें जिसे शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके ।

👉🏻महिला आयोग के कार्यों को बताया

शिविर में उपस्थित सभी मातृ शक्तियों को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने महिला आयोग के कार्यों को विस्तृत रूप से बताया साथ ही अपील भी किया कि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ लें हम आयोग के माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क एवं त्वरित न्याय दिलाते हैं

शिविर में धनीराम बारसे,बारसे माड़े,विश्वराज चौहान,दिलीप पेद्दी ने भी उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्य एवं भारत सरकार की योजनाओं को बताया !!!

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button