पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को युवा भाजपा नेता मनीष पारख ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
आतंकवाद के खिलाफ देश की जनता पुरे एकजुटता से है मोदी के साथ - मनीष पारख

जघन्य कृत्य करने वाले आतंकवादियों को मोदी के नेतृत्व में मिलेगी मुंहतोड़ जवाब – मनीष पारख
आतंकवाद और आतंकवादीयों को पनाह देने वाले देश को भी मिलेगा ईट का जवाब पत्थर से – मनीष पारख
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर का मन की बात कार्यक्रम में जिक्र बस्तरवासियों के लिए गौरवशाली क्षण – मनीष पारख
जगदलपुर =प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 121वें संस्करण के माध्यम से देश को संबोधित किया। मन की बात श्रवण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए क्षेत्र के युवा भाजपा नेता मनीष पारख एवं कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा ठाकुर ने जगदलपुर शहर के इंदिरा वार्ड के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी मन की बात को सुना।
मन की बात कार्यक्रम को सुनने से पूर्व उपस्थित अतिथि मनीष पारख व सभी सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान मनीष पारख ने उपस्थित जनों से कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कार्यक्रम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह हमें राष्ट्रहित, राष्ट्र सुरक्षा के कार्यों में अधिक सक्रियता से भाग लेने की दिशा में भी मार्गदर्शन प्रदान करता है।प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ हाल ही में उठाए गए निर्णायक फैसलें का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के फैसले केवल औपचारिकता नहीं बल्कि मानवता के दुश्मन आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान को एक सख्त चेतावनी है, अब भारत चुप नहीं बैठेगा। ऐसे हमलों को भारत और सहन नहीं कर सकता। पूरे देश मे हर किसी की जुबां पर एक ही बात है अब सरकार को पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना होगा। ताकि, पाकिस्तान फिर अपनी गंदी निगाहें भारत की तरफ न उठा सके और देश की जनता को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। इस जघन्य कृत्य को करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें उनके अंजाम तक पहुँचाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में देश की जनता भी उनके साथ एकजुट है।
आगे मनीष पारख ने प्रधानमंत्री मोदी का दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर का जिक्र करने पर इसे बस्तरवासियों के लिए गौरवशाली क्षण बताया और कहा कि कुछ समय पूर्व तक यही दंतेवाड़ा घोर नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता था लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार में बस्तर ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है उससे आने वाले समय मे दंतेवाड़ा का यह साइंस सेंटर विश्वपटल पर भी अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब होगा एवं नक्सल क्षेत्र के बच्चों के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा ठाकुर, सिद्धार्थ ठाकुर, शेख लियाकत अली, धनीराम सेठिया, मोनू नाग, श्रीमती उषा ठाकुर, श्रीमती सविता, परमेश्वर सिंह ठाकुर, युवराज सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व वार्डवासी उपस्थित रहे।