Jagdalpur
देव कोठार में रुख तिहार मनाया गया

जगदलपुर – आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी बस्तर के पास ग्राम पिड़ीसीपारा भोड के देव कोठार में ग्रामीणों ने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया जिसमें सभी ग्रामीण बंधुओ ने भाग लिया. देव कोठार में पर्यावरण उत्सव मनाने के सूत्रधार सुभाष श्रीवास्तव की मौजूदगी में सारे आयोजन होते हैं. इस ग्राम में हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
ग्रामीण बच्चों ने अपने पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य की प्रस्तुति दी और बड़ी बुजुर्ग महिलाओं ने हर पेड़ को रक्षा सूत्र बांध के उसे पेड़ की रक्षा का संकल्प लिया. ग्रामीणजन और बच्चों ने वनस्पति के पौधों की रक्षा की शपथ ली तथा पौधो को सुरक्षित रखने हेतु बांस की पट्टी का घेरा बनाकर व्यवस्थित किया गया.