जूनापानी में स्वास्थ्य शिविर जारी, स्थिति पूरी तरह सामान्य

जगदलपुर= 07 जून जिले के दरभा ब्लॉक अंतर्गत अंतर्गत जूनापानी में उल्टी-दस्त केस मिलने पर गत दिवस शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेगानार के प्रभारी आरएमए सुभाष राजवाड़े की नेतृत्व में किया गया था, जिसे शनिवार को भी जारी रखा गया। चिड़पाल उप स्वास्थ्य केंद्र के आरएचओ रविंद्र बघेल और एएनएम पद्मिनी मौर्य द्वारा जूनापानी के सभी 24 घरों में सर्वे कार्य किया गया और 122 लोगों की जांच की गई, जिसमें कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया।
शुक्रवार को रेफर किए गए चारों मरीज मासो पिता हूंगा 65 वर्ष, बुधरी पति मासो 64 वर्ष, रिकी पिता संतु 20 वर्ष और पूजा पिता हिड़मो 4 वर्ष का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल में किया जा रहा है उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है, इन सभी का गहन इलाज जारी है। सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जूनापानी में सतत निगरानी रखी जा रही है और अब स्थिति सामान्य है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान कर सजगता बरतने की समझाइश दी गई है। बीएमओ दरभा डॉ मंडावी के निर्देश पर रविवार को भी जूनापानी में सर्वे कर स्थिति पर निगरानी रखी जाएगी।