सुकमा

सुकमा में ₹25 लाख की लागत से सामुदायिक भवन एवं शेड निर्माण कार्यों का बस्तर सांसद ने भूमिपूजन किया सम्पन्न

बस्तर का चहुंमुखी विकास मेरा संकल्प है- महेश कश्यप

क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है- महेश कश्यप 

सुकमा =12 जून 2025: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मंत्र तथा छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में बस्तर अंचल तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। इसी क्रम में सुकमा जिले के कुसमीपारा एवं सोढ़ीपारा में लगभग ₹25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं शेड निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि यह केवल ईंट-पत्थर का निर्माण नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता, जनसुविधा एवं स्थानीय विकास को मजबूती देने का कार्य है। सामुदायिक भवन ग्रामीण समाज के लिए आयोजनों, बैठकों एवं जनकल्याणकारी कार्यों का केंद्र बनेंगे।

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा बस्तर का चहुंमुखी विकास मेरा संकल्प है। क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बस्तर को आत्मनिर्भर, समृद्ध एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में हम निरंतर प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे, सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम, जनप्रतिनिधिगण श्रीमती पार्वती प्रधानी एवं मड़कम भीमा, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button