Breaking NewsJagdalpur

मुख्यमंत्री को बस्तर के ऐतिहासिक ‘गोंचा पर्व’ का न्योता : तुपकी भेंटकर किया सम्मान

जगदलपुर =19 जून 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कल रात यहां उनके निवास पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव के नेतृत्व में गोन्चा महापर्व आयोजन समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित गोन्चा महापर्व में शामिल होने का न्योता दिया।

उन्होंने बताया कि लगभग छह सौ वर्ष से ज्यादा समय से लगातार चली आ रही यह पर्व बस्तर में सामाजिक समरसता और प्रेम का प्रतीक है। बस्तर दशहरा के बाद सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले इस पर्व की शुरूआत चंदन यात्रा के साथ 11 जून से हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में 26 जून को नेत्रोत्सव पूजा और 27 जून को श्री गोंचा रथयात्रा मनाया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि 5 जुलाई को बाहुड़ा गोंचा रथयात्रा के साथ इस महापर्व का समापन होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को ‘तुपकी’ भेंटकर सम्मानित भी किया।

उल्लेखनीय है कि गोंचा पर्व में तुपकी चलाने के वर्षों पुरानी परम्परा है। बस्तर के आदिवासी पोली बांस की नली से ‘तुपकी’ बनाते है और इसमें एक विशेष पौधे के फल रखकर बलपूर्वक दबाते हैं जिससे पटाखे की तरह आवाज निकलती है। तुपकियों की आवाज से पुरा शहर गुंज उठता है। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और गोंचा पर्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मण्डल में 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डे, गोंचा समिति अध्यक्ष चिंतामणि पाण्डे, हेमंत पाण्डे, रजनीश पाणिग्राही, नरेंद्र पाणिग्राही, सुदर्शन पाणिग्राही, पुरुषोत्तम जोशी, मुक्तेश्वर पांडे, बनमाली पाणिग्राही, दिनेश पाणिग्राही, दिलेश्वर पाण्डे, प्रशांत पाणिग्राही, देवशंकर पंडा, विजय पांडे, आत्माराम जोशी, देवकृष्ण पाणिग्राही, जय प्रकाश पाढ़ी, आशु आचार्य, वैभव पाण्डे, चुम्मन पांडे, सोमप्रकाश जोशी, वेणुधर पाणिग्राही, प्रदीप पाढ़ी, सोमेश जोशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंग मंडावी, संग्राम सिंह राणा उपस्थित रहे ।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button