Jagdalpur

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथों में सामूहिक रूप से सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 123 वां संस्करण, भाजपा ने जिले में बूथवार बनाये थे मुख्य अतिथि व प्रभारी 

= प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा ; आपातकाल लगाने वालों ने संविधान की हत्त्या की

= सांसद महेश कश्यप व संगठन के नेताओं ने बूथों में आमजनों के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम

जगदलपुर= बस्तर जिले के प्रत्येक बूथ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज रविवार को सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 123 वां संस्करण सुना। भाजपा द्वारा मन की बात कार्यक्रम बूथवार सुनने मुख्य अतिथि व प्रभारी बनाये गये थे।

जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बूथवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने गणमान्य नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में आपातकाल का जिक्र करते हुये कहा कि देश में आपातकाल लगाने वालों ने संविधान की हत्त्या की, न्यायपालिका तक को बंधक बनाया, आपातकाल के उस कठिनतम दौर में देश के लाखों लोगों ने कठोर यातनायें झेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जुलाई से आरम्भ हो रही पावन कैलाश मानसरोवर यात्रा, आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम बढ़ा रहे भारत, योग दिवस के भव्य होते स्वरूप आदि विषयों पर भी प्रकाश डाला।

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने ग्रामीण क्षेत्र घाटकवाली में कार्यकर्ताओं व ग्रमीण जनों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुना। शहर के मोतीलाल नेहरू वार्ड में पूर्व विधायक डा. सुभाऊ कश्यप, दलपत सागर वार्ड में छग स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, गांधीनगर वार्ड में विद्याशरण तिवारी,नगरनार मण्डल में सुधीर पाण्डेय सहित भाजपा के सभी बडे़ नेता व पदाधिकारियों नेअलग अलग बूथों में सामूहिक रूप से मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। जिनमें योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओझा, आर्येन्द्र आर्य, मनोहर तिवारी, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, बृजेश भदौरिया, विक्रम सिंह यादव, शशिनाथ पाठक, योगेश शुक्ला, संजय चंद्राकर, अतुल सिम्हा, बृजेश शर्मा, सूर्य भूषण सिंह, दिलीप झा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button