रायपुर

जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यसमिति बैठक संपन्न

जिलों में संगठन को मजबूत बनाने बनी कार्य योजना, पदाधिकारियो का होगा सतत दौरा

💥प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

➡️रायपुर = छ ग़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 28 जून को राजधानी रायपुर के होटल महिंद्रा के सभागार में संपन्न हुई, इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने की, तथा इस दौरान मंच पर उपस्थित पदाधिकारियो में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, अर्जुन झा,मुन्नीलाल अग्रवाल,श्रीमती कमलेश सारस्वत प्रमुख रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ पदाधिकारियो ने भी यूनियन की मजबूती को लेकर अपने-अपने विचार रखे तो वहीं बैठक में उपस्थित विभिन्न जिलों से जिले के अध्यक्षों ने भी यूनियन के कार्य को लेकर एवं अपने-अपने जिलों में संचालित होने वाली यूनियन की गतिविधियों को लेकर प्रकाश डाला, साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि 2019 के बाद से निरंतर यह संगठन आप सभी के सहयोग से काम कर रहा है, किंतु वर्तमान में हमें प्रत्येक जिलों में मजबूती के साथ यूनियन का सदस्यता अभियान एवं सतत श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता है,एवं प्रत्येक जिला इकाइयां नियमित रूप से बैठकों का आयोजन करें,नए सदस्यों को जोड़े, ग्रामीण स्तर पर पत्रकार साथियों को इस यूनियन से जोड़कर यूनियन को मजबूत बनाएं, तभी यूनियन प्रदेश स्तर पर मजबूत होगा, बैठक के दौरान आगामी सितंबर माह में यूनियन का संयुक्त रूप से नेपाल भ्रमण का कार्यक्रम भी तय किया गया, साथ ही इस संबंध में आने वाले दिनों में विस्तार पूर्वक जानकारी सदस्यों को उपलब्ध करवाने की बात कही गई तथा बैठक के दौरान सभी सदस्यों के परिचय सत्र के साथ ही यूनियन के कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं बैठक के एजेंडा के अनुसार एक-एक विषयों पर विचार करते हुए सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए एवं बैठक के दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के 28 जून को जन्मदिन के मौके पर उपस्थित सदस्यों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की तो वहीं कार्यक्रम स्थल पर ही केक काटकर उनके जन्मदिन मनाया गया एवं लोगों ने उन्हें गुलदस्ता भेद किया तथा आगंतुक सभी पदाधिकारी, सदस्यों के सम्मान में दोपहर लंच का भी आयोजन किया गया, 28 जून को रायपुर में आयोजित जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की बैठक में

प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन झा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्नीलाल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा,प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, प्रदेश सचिव पीके तिवारी, प्रदेश संगठन सचिव विजय लाल, प्रदेश संगठन सचिव रवि सेन, प्रदेश संगठन सचिव रुपेश श्रीवास, प्रदेश सचिव श्रीमती तिलका साहू, प्रदेश सह सचिव राहुल सेन, प्रदेश संगठन सचिव सुशील तिवारी, प्रदेश संयुक्त सचिव एचडी महंत, प्रदेश सह सचिव सुनील नार्गव, प्रदेश सह सचिव मनीष दयाल, जिला अध्यक्ष महासमुंद बलराज नायडू, जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा राजू शर्मा, जिला अध्यक्ष बिलासपुर अनिल शुक्ला, जिला अध्यक्ष गरियाबंद अमित बखारिया, जिला अध्यक्ष दुर्ग शमशेर खान, जिला अध्यक्ष मुंगेली परमेश्वर कुर्रे, किरण सुलेमान, शुकदेव वैष्णव, रवि सोनकर, गौरव चंद्राकर, राम जोशी, देवनारायण, संतोष देवांगन, एन विश्वनाथ सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button