जगदलपुर कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, संगठन के लिए नया पैनल गठित

जगदलपुर= दिनांक 28 जून 2025 को जगदलपुर कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय शासकीय ठेकेदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त बनाना तथा ठेकेदारों के हितों की रक्षा हेतु भावी रणनीति तय करना रहा।
➡️बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन के नये पैनल का गठन किया गया, जो इस प्रकार है:
संरक्षक: अनिल बाफना, शंकर लाल गुप्ता
अध्यक्ष: नवीन सिंह भदोरिया
उपाध्यक्ष: सुमीत कुमार शुक्ला, अमन ठाकुर
सचिव: जी.डी. अग्रवाल
सह-सचिव: सतीश रघुवंशी, सत्यव्रत
कोषाध्यक्ष: प्रताप सिंह कुशवाहा
मीडिया प्रभारी: सुमित शुक्ला, नवीन राय
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्माण एजेंसियों और विभागों के बीच व्याप्त भ्रष्टाचार व प्रशासनिक विसंगतियों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इस संबंध में भविष्य में एक सशक्त आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गई।
अध्यक्ष नवीन सिंह भदोरिया ने बताया कि विभागीय उदासीनता एवं अत्यधिक भुगतान विलंब के कारण ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति अत्यंत गंभीर होती जा रही है। भुगतान नहीं होने से बाजार में कर्ज की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे ठेकेदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी ठेकेदारों से एकजुट होकर इस मुद्दे पर संगठित संघर्ष की अपील की।
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने ठेकेदार हित में एसोसिएशन को एक मजबूत मंच बनाने तथा अनियमितताओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करने का संकल्प लिया।