ज्ञानगुड़ी में प्रवेशोत्सव: कलेक्टर ने बच्चों को दिए सफलता के मंत्र
समय का सदुपयोग कर कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने दी समझाइश

जगदलपुर =04 जुलाई धरमपुरा स्थित ज्ञानगुड़ी में शुक्रवार को आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में कलेक्टर हरिस एस ने शिरकत कर स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों से रूबरू होकर संवाद करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में सकारात्मक सोच और सतत प्रयासों के बल पर किसी भी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा हर बच्चा विशेष है और यदि सही दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रयास करें तो सफलता अवश्यम्भावी है।
प्रवेशोत्सव के अवसर पर कलेक्टर ने ज्ञानगुड़ी में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय का सदुपयोग कर कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने की समझाइश दी। कलेक्टर ने ज्ञानगुड़ी परिसर का निरीक्षण कर कोचिंग व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की तथा शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि ज्ञानगुपड़ी में आज से नया सत्र आरंभ हो रहा है जिसमें समूचे बस्तर संभाग के करीब 151 बच्चे कोचिंग लेने के लिए प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं। इन सभी बच्चों को विभागीय शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा कोचिंग प्रदान किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा धरमपुरा में संचालित ज्ञानगुड़ी में चयनित बच्चों को नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। गत वर्ष इस संस्थान से 51 बच्चों ने नीट क्वालीफाई किया है, जो आगामी दिनों में प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। इस दौरान ज्ञानगुड़ी के प्रभारी अलेक्जेंडर चेरियन तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।