द्वितीय वाहिनी, सी आर पी एफ द्वारा चिन्तागुफा गाव में नागरिक सहायता कार्यक्रम का सफल आयोजन

सुकमा = कमलेश कुमार कमाडेंट द्वितीय वाहिनी, सी.आर.पी.एफ के कुशल नेतृत्व एव मार्गदर्शन में दिनांक 06/08/2025 को चिन्तागुफा गांव में नागरिक सहायता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चिन्तागुफा एवं टोकनपल्ली गाॅव के ग्रामीणो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लगभग 100 ग्रामीणोां को इसका लाभ प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों के मनोरंजन एवं जागरूक्ता केलिए रेडियो का वितरण किया गया जिसे ग्रामीणो ने बहुत सराहा। इस वितरण ने सुरक्षा बलो और स्थानीय लोगों के बीच विश्वास और सहयोग को भी मजबूत किया। चिन्तागुफा एवं टोकनपल्ली गाॅव के निवासियों ने इस प्रयास के लिए अपनी संतुष्टि और आभार व्यक्त किया ।
द्वितीय वाहिनी सी.आर.पी.एफ स्थानीय समुदायो के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार के सकारात्मक एवां विकासोन्मुखी कार्यक्रमो के माध्यम से जनता के साथ संबंधों को मजबूत करने का प्रयास करता रहेगा।
इस कार्यक्रम अंत में कमलेश कुमार कमांडेंट, द्वितीय वाहिनी सी.आर.पी.एफ ने अपने उद्बवोधन में सभी ग्रामीणों का अभार व्यक्त किया और बताया कि एसी आर पी एफ स्थानीय समुदायोां के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार के सकारात्मक एव विकासोन्मुखी कायगक्रमोां के माध्यम से जनता के साथ संबंधों को मजबूत करने का प्रयास करता रहेगा।
इस कार्यक्रम में राजेन्द्र कुमार मीना (सहा•कमा•) ज्ञानेश प्रताप सिंह (सहा•कमा•) गोविन्द यादव थाना प्रभारी चिन्तागुफा, पद्मा मासा सरपंच चिंतागुफा एवं डी/02 समवाय के अधीनस्थ अधिकारी व सभी जवान उपस्थित थे।