Jagdalpur

जगदलपुर में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2024 का हुआ समापन

रायपुर जोन ने प्रथम स्थान हासिल कर लहराया परचम

 

राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठतम प्रतिभा प्रदर्शन से करें नाम रौशन-जिला पंचायत उपाध्यक्ष  मनीराम कश्यप

जगदलपुर =03 अगस्त 2024/ बाल वैज्ञानिक के रूप में जो प्रदर्शन किये हैं वह अदभुत है। अपनी खोजी प्रवृत्ति को हमेशा बनाए रखें और नित नए प्रयास करेंगे तो राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठत्तम प्रतिभा का प्रदर्शन कर नाम रौशन करेंगे। यह बात जिला पंचायत उपाध्यक्ष  मनीराम कश्यप ने स्थानीय जगतु माहरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर एवं क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र रायपुर के तत्वावधान में आयोजित 04 दिवसीय राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2024 के समापन समारोह में प्रतिभागी बच्चों को मुख्य आतिथ्य की आसंदी से सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने इस राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला में शामिल सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने विज्ञान एवं गणित के नए अविष्कार एवं नियमों की दिशा में सतत प्रयास करने की शुभकामनाएं दी। उक्त राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला में आयोजित विविध विषयों के स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रायपुर जोन ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दुर्ग एवं कबीरधाम जोन ने सयुंक्त रूप से द्वितीय और बस्तर जोन ने तीसरा स्थान अर्जित किया।

आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी  बलीराम बघेल ने प्रतिवेदन में बताया कि चार दिनों तक चले इस राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में राज्य के 09 जोन बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, रायपुर, दुर्ग, कबीरधाम, बिलासपुर, अंबिकापुर एवं रायगढ़ के 250 बाल वैज्ञानिक एवं 150 विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया। सतत विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित यह राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी अन्तर्गत बाल वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शनी, विज्ञान नाटिका, विज्ञान सेमीनार विज्ञान प्रश्नमंच, विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी, विज्ञान क्लब एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला अन्तर्गत शिक्षक सहायक सामग्री, व्यक्तिगत प्रोजेक्ट,टीम प्रोजेक्ट आदि प्रतिस्पर्धा सहित निःशक्त बच्चों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने हेतु उन्हें सीधे राज्य स्तरीय मेले में प्रवेश दिया गया। इस मेले में 09 जोन के सामान्य छात्र-छात्राओं के साथ-साथ निःशक्त बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने जोन का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस मेले की 15 स्पर्धाओं में भाग लेने वाले बच्चे एवं टीम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 45 बच्चों व टीम को मैं अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

वहीं जोन प्रभारी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के प्रतिनिधि  केके शुक्ला,डीएमसी  अखिलेश मिश्रा और शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button