Breaking NewsJagdalpur

बस स्टैंड में कतार बद्ध खडी़ होंगी यात्री बसें, खराब डंप वाहनों को हटाया जायेगा

बस स्टैंड में आपात चिकित्सा के लिये बनेगा स्वास्थ्य सेंटर, नन्हे बच्चों को स्तनपान कराने महतारी कंपार्टमेंट की होगी व्यवस्था

 महापौर, एमआईसी टीम, निगम आयुक्त ने बस स्टैंड का किया मुआयना, सफाई पेयजल बिजली इंतज़ाम की होगी नियमित मानिटरिंग

 

जगदलपुर = बस स्टैंड की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने नगर निगम प्राथमिकता से जुटा हुआ है। बस स्टैंड में बेतरतीब खड़ी बसें अब कतारबद्ध होंगी, खटारा बंद पड़ी महीनों से खड़ी बसों व वाहनों को हटाया जायेगा, सफाई, पेयजल, बिजली की तमाम व्यवस्था चौकस की जा रही है, बस स्टैंड में मेडिकल इमरजेंसी के लिये स्वास्थ्य सेंटर व छोटे बच्चों को स्तनपान कराने के लिये महतारी कंपार्टमेंट बनाया जायेगा। शुक्रवार की सुबह महापौर, एमआईसी टीम, निगम आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बस स्टैंड का मुआयना किया और सभी व्यवस्थाओं को चाक चौकस कर बस स्टैंड की शक्ल सूरत बदलने के निर्देश दिये।

महापौर सफीरा साहू, एमआईसी सदस्य योगेन्द्र पाण्डेय, नरसिंह राव, भारती श्रीवास्तव व आलोक अवस्थी एवं निगम आयुक्त हरेश मण्डावी ने समूचे बस स्टैंड का भ्रमण कर एक-एक व्यवस्था को देखा। बस स्टैंड परिसर को साफ स्वच्छ रखने कड़े शब्दों में कहा गया है। पेयजल व बिजली के इंतजाम की रोजाना मानिटरिंग करने बोला गया। बस के संचालकों से चर्चा कर खराब बसों को परिसर से हटाने और यात्री बसों को कतार बद्ध खडा़ करने की व्यवस्था बनाने निगम अधिकारियों को निर्देश दिये। आटो व दोपहिया, चार पहिया के लिये पार्किंग स्थल एक हिस्से में बनाया जा रहा है। बेजा कब्जे, ढेले आदि को हटाने, सुव्यवस्थित करने निर्देश दिये गये। आपात चिकित्सा के लिये स्वास्थ्य सेंटर व माताओं द्वारा नन्हें बच्चों को स्तनपान कराने महतारी कंपार्टमेंट बनाने स्थान भी चिन्हित किया गया। सभी कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करने आदेश निगम आयुक्त ने अधिकारियों को दिये। रैन बसेरा, डोरमेट्री, दुकानों का निरीक्षण भी किया गया।

बस स्टैंड का कायाकल्प किया जा रहा – आलोक अवस्थी

 

निगम राजस्व सभापति आलोक अवस्थी ने कहा कि अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का कायाकल्प किया जा रहा है। हजारों यात्री प्रतिदिन बस स्टैंड में पहुँचते हैं। तमाम व्यवस्थायें, सुविधायें दुरूस्त की जा रही है। भाजपा नगर सरकार पूरी ज़िम्मेदारी से कार्य कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री किरण देव के निर्देश पर शहर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने नगर निगम सतत काम में जुटा है।

बस स्टैंड निरीक्षण के दौरान निगम ईई अजीत कुमार तिग्गा, स्वास्थ्य निरीक्षक हेमंत श्रीवास, सहायक राजस्व अधिकारी राकेश यादव, पीएचई उप अभियंता संजीव कर्ण, राकेश झलके, अमर सिंह, गोपाल भारद्वाज,बसंत कुंजाम, चंदन प्रजापति सहित निगम का अमला मौजूद रहा।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button