Jagdalpur

बस्तर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष तलाशी अभियान

युद्धस्तर पर की जा रहीं है किरायेदारों की जानकारी संकलित

 

💥कालीपुर अटल आवास, सनसिटी अटल आवास, गंगा मुण्डा, नया मुण्डा, आड़ावाल, शांतिनगर आदि क्षेत्रों में की जा रही कार्यवाही

💥संदिग्ध व्यक्तियों से की जा रही पूछताछ ,सारे दस्तावेज किए जा रहे चेक

💥अब मकान मालिकों को थाने में देना होगा किराएदारों की जानकारी अन्यथा मकानमालिकों पर होगी क़ानूनी कार्यवाही

 

Jagdalpur = बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं वहीं अपराध की रोकथाम के लिए परम्परागत पुलिस प्रक्रियाओं को अपनाते हुए कार्यवाही की जा रही हैं। ज्ञात हो कि बस्तर पुलिस द्वारा मुसाफिरों एवं निगरानी, गुण्डा बदमाशों की चेकिंग समय-समय पर की जाती है। वर्तमान में भी आपराधिक तत्वों पर लगाम रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के द्वारा विशेष रूचि लेकर इनके मार्गदर्शन में थाना क्षेत्राधिकार के अनुसार टीम गठित कर मुसाफिरों एवं गुण्डा, निगरानी बदमाशों की चेकिंग कराई जा रही हैं। विगत सप्ताह में इसी तारतम्य में शहर के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हांकित कर कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही कराई गई जिसके फलस्वरूप जिला बदर किये गये बदमाशों को पकड़ कर उनके विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गई, वहीं क्षेत्रों में रहने वाले किरायेदारों पर निगरानी रखने के दृष्टिकोण से जानकारी एकत्र कर अद्यतन की गई हैं। कालीपुर अटल आवास, सनसिटी अटल आवास, गंगा मुण्डा, नया मुण्डा, आड़ावाल, शांतिनगर आदि क्षेत्रों में नगर पुलिस अधीक्षक  उदित पुष्कर (भा.पु.से.) उप पुलिस अधीक्षक  दिलीप कोसले,  नासिर बाठी एवं संबंधित थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर बाहर से आये मुसाफिरों एवं किरायेदारों की जानकारी ली गई, इस दौरान बाहर से आये लोगो की भी बस्तर पुलिस गंभीरता से तस्दीक कर रहीं है।

शहर के कुछ क्षेत्रों में मौजूद बाह्य व्यक्तियों की चेकिंग बस्तर पुलिस द्वारा पूर्व में भी किरायेदारों के संबंध में जानकारी एकत्र करने हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही की गई हैं। साथ ही वर्तमान में सोशल मीडिया (व्हॉट्सअप ग्रुप) के माध्यम से नागरिकों से अपील की जा रहीं है कि आपके निवास क्षेत्र के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर व्हॉट्सअप ग्रुप के माध्यम से आवश्यक जानकारी सहित सूचना पुलिस तक दी जाये एवं किरायेदारों के दस्तावेज व फोटो सहित जानकारी संबंधित थाना क्षेत्र में उपलब्ध कराई जावे ताकि शहर में बाह्य व्यक्तियों के आने से आपराधिक गतिविधियों एवं सामाजिक वैमनस्यता पर अंकुश लगाया जा सकें।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button