बीजापुर
एसटीएफ कैम्प बीजापुर में ध्वजारोहण किया गया

बीजापुर =78 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं इस अवसर पर एसटीएफ डीएसपी देवेंद्र कश्यप आर आई बुद्धेश्वर पैंकरा जुलू टीम -10 के कमांडर सीसी इंद्रेश शिवानी जूलू -08 टीम के कमांडर पीसी सामनाथ यादव व हब प्रभारी पीसी जयकरण प्रजापति और जवानों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
मां भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं की आहुति देने वाली सभी हुतात्माओ को कोटि-कोटि नमन अपने अमर बलिदानों के सपनों के भारत का निर्माण हम सभी की सिर्फ प्राथमिकता है
आईए आज के पावन दिन हम सभी ”एक- भारत श्रेष्ठ भारत -विकसित भारत -आत्मनिर्भर भारत“ के निर्माण के लिए संकल्पित हो वंदे मातरम, जय हिंद।