निर्वाचन संबंधित दायित्वों का अधिकारी जिम्मेदारी के साथ करें निर्वहन – कलेक्टर हरिस एस
निर्वाचन संबंधित दायित्वों का अधिकारी जिम्मेदारी के साथ करें निर्वहन - कलेक्टर हरिस एस

जगदलपुर =21 जनवरी कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत मिले निर्वाचन संबंधित दायित्वों का अधिकारी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। साथ ही आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें । कलेक्टर मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किए। उन्होंने आचार संहिता के लागू होने बाद सभी शासकीय कार्यालयों- भवनों सहित सार्वजनिक परिसंपतियों में संपति विरूपण अधिनियम के तहत दिए गए नियमों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस पर झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारी करवाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किए ।कलेक्टर ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए लगाए गए सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों की आवश्यक व्यवस्था की जाँच कर सभी आवश्यकताओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर के मार्गदर्शन में उप निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के लिए सभी अधिकारियों को दिए दायित्वों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।