Jagdalpur

कमिश्नर बस्तर  डोमन सिंह ने जगदलपुर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

शिक्षकों की उपस्थिति सहित शाला प्रवेशोत्सव एवं पाठ्य पुस्तक-गणवेश वितरण का लिया संज्ञान

शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने के लिए बेहतर अध्यापन कार्य सुनिश्चित करने दिए निर्देश

जगदलपुर =26 जून कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने गुरुवार को बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया और इन स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, सभी शाला अप्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों का स्कूलों में दाखिला, शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन सहित पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण तथा मध्यान्ह भोजन संचालन का संज्ञान लिया। साथ ही ग्राम पंचायत और शिक्षकों एवं अन्य मैदानी अमले के सहयोग से न्यौता भोज का आयोजन किए जाने कहा। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए बेहतर अध्यापन कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियां आयोजित किए जाने कहा।

कमिश्नर बस्तर  डोमन सिंह ने जगदलपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला आसना, प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला कलचा और माध्यमिक शाला मोरठपाल का आकस्मिक निरीक्षण किया और दर्ज संख्या के अनुपात में शिक्षकों की पदस्थापना स्थिति सहित निर्धारित कालखंड की पढ़ाई सम्बन्धी शैक्षणिक कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को निर्धारित पाठ्यक्रम की पढ़ाई करवाने सहित देश एवं प्रदेशों की सामान्य भौगोलिक जानकारी यथा देश की राजधानी, राज्यों की राजधानी, प्रमुख नदियों, प्रमुख ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के स्थलों इत्यादि के बारे अवगत कराने कहा। साथ ही इस सम्बंध में बच्चों के मध्य चर्चा कर उन्हें एक-दूसरे से जानने-समझने के लिए प्रोत्साहित किए जाने कहा। कमिश्नर ने इन सभी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का नियमित तौर पर सुचारू संचालन किए जाने के निर्देश दिए। वहीं न्यौता भोज के लिए गांव के प्रमुख व्यक्तियों तथा पंचायत पदाधिकारियों को भी परिवार के सदस्यों के जन्मदिन या अन्य कोई मौके पर स्वेच्छापूर्वक सहयोग प्रदान करने हेतु अभिप्रेरित किए जाने कहा। कमिश्नर ने इस दौरान कक्षा तीसरी एवं चौथी के बच्चों से बस्तर के प्रमुख नदियों के नाम तथा कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं से छत्तीसगढ़ के नदियों के नाम पूछा तो बच्चों ने भी त्वरित जवाब दिया। जिससे कमिश्नर ने इन सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने की समझाइश दी। उन्होंने प्राथमिक शाला आसना में प्रगतिरत अतिरिक्त कक्ष को सम्बंधित निर्माण एजेंसी से अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान सयुंक्त संचालक स्कूल शिक्षा संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button