
भूषण सेठिया की रिपोर्ट
बीजापुर-भैरमगढ़ में विश्व महिला दिवस धूमधाम से मनाया. नारीशक्ति विषय पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला. आज के आधुनिक युग में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही महिलाए देश और दुनिया में नाम कमा रही हैं.
आज हिंदुस्तान के सबसे शीर्ष पद पर महिला राष्ट्रपति हैं इसके अतिरिक्त अनेक बड़े पदों, खेल, मनोरंजन,लेखन आदि में अपना लोहा मनवा रही हैं. इसमें दो राय नहीं कि ग्रंथो में भी कहा गया है जहां नारी पूजी जाती हैं वहां देवता का वास होता है.
भैरमगढ़ में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुमन कोरसा,अतिथि चंपा यादव सहित सरस्वती ओयाम, पार्वती तेलाम,रोशनी, शर्मीला,दुगगो, सुखती, लॅच्छी,लखे, जयमाती, बुधनी,भजनो, रामवती एवं दूर दूर से आये हुए समस्त महिलाए उपस्थिति थे