बीजापुर जगदलपुर मार्ग में गाड़ी अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

बीजापुर =बीजापुर जगदलपुर मार्ग में हुआ अनियंत्रित होकर एक कांच की गाड़ी बीचो-बीच रोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई वाहन क्रमांक TS25T4907 थी यह वहां जगदलपुर से आंध्र की ओर कांच भरकर निकली थी ड्राइवर को इसमें मामूली चोट आई है गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण गाड़ी को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया जिसके कारण यह हादसा हुआ है बंगा पाल की पुलिस की सहायता से उक्त वाहन को रोड से हटाया जा रहा है ड्राइवर का कहना है कि मोड की वजह से गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया जिसकी वजह से यहां हादसा हुआ है उक्त वाहन को बंगा पाल की पुलिस जवानों के द्वारा हटाया गया और नेशनल हाईवे को क्लियर किया गया एक्सीडेंट के कारण दोनों और गाड़ियों की जमावड़ा लगी हुई थी
इस कार्यवाही में बंगा पाल पुलिस की अहम भूमिका थी वे समय-समय पर गाड़ियों का चेकिंग कर ड्राइवर को समझाइए इस भी देते हैं कि गाड़ी धीमी गति से चलाएं नशे मैं ना चलाएं फिर भी ड्राइवर नजर अंदाज करते हुए ओवर स्पीड गाड़ी चलते हैं जिसकी खामियांजा दुर्घटना ही होता है…
इसमें आम भूमिका निभाने वाले पुलिस जवान के नाम कुछ इस प्रकार हैं
एस. आई नीलांबर आ
रक्षक :- अर्जुन आंगनपल्ली
दिलीप मांडवी
नरेंद्र ठाकुर
कोमल कश्यप