Jagdalpurलोहंडीगुड़ा

ग्राम पंचायत गढ़िया में विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव पारित, भविष्य के योजनाओं के लिए बनी रूपरेखा 

 

जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा:-विकास खण्ड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम पंचायत गढ़िया में कोटगुड़ीन माई गुड़ी के बोड़ झाड़ के नीचे ग्राम पंचायत सरपंच भरत कश्यप की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा बैठक के अध्यक्ष बोंजाराम मौर्य ने गांव के देवी कोटगुड़ीन माता का जयकारा लगाकर ग्राम सभा का आरंभ हुआ। जहां पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं भविष्य में किए जाने वाले योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई।

ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय निर्माण,वृद्धि और विधवा पेंशन,सड़क,नाली,पेयजल नलजल योजना,जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित लंबित एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी दी गई। गांव के स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार लाने पर विस्तृत चर्चा एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत में रोजगार एवं युवाओं को रोजगार,स्वरोजगार दिलाने व आत्मनिर्भर बनाने की समीक्षा की गई।

साथ ही योजना के अंतर्गत क्रियाशील एवं प्रस्तावित कार्यों की सूची का वाचन किया गया। इसके अतिरिक्त पंचायत द्वारा जरूरतमंदों को वितरित खाद्यान्न एवं लाभार्थियों की सूची ग्रामसभा में प्रस्तुत की गई।बीमारियों की रोकथाम हेतु उपलब्ध चिकित्सकीय संसाधनों का अवलोकन कर जनजागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया हैं।इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच भरत कश्यप, उपसरपंच संतू कश्यप, ग्राम सभा अध्यक्ष बोंजाराम मौर्य,पंच पीलूराम बघेल,निरंजन बघेल,रामसिंह कश्यप,लखन कश्यप,तुलसी मण्डावी,हेमनाथ कश्यप,मनबोध,जानकी,सामबती,सावित्री सेठ्ठी,हीरामनी,देवकी,बोदे बाई,दासो मण्डावी,लखमी सेठिया,दरबाली बघेल,सतमी नाग,झुरी बाई,जटिया,कमलू कश्यप,सुदरू सेठिया,कुपी,टीया,कुलधर, महेंद्र कश्यप,जगन्नाथ यादव,चेतन ग्वाल,भगत राम,ललित सेठिया,रानू मण्डावी,जगदीश सेठ्ठी,सामनाथ,बोटी मांझी,जनक,गांव पुजारी,कोटवार एवं सैकड़ों समाज प्रमुख उपस्थित थे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button