केंद्रीय विद्यालय, बचेली में कक्षा 10वीं एवं 12वीं का शानदार परीक्षा परिणाम

बचेली= 13 मई आज CBSE द्वारा वर्ष 2024-25 के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। केंद्रीय विद्यालय बचेली के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन से 10वीं कक्षा का 100% तथा 12वीं कक्षा का 98.61% परिणाम रहा ।
12वीं कक्षा के टॉपर:
• विज्ञान वर्ग में अरमान सुलेमान ने 96.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
• वाणिज्य वर्ग में किशोर साहू ने 95% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा जेनिफर बिनेश ने 93.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
10वीं कक्षा के टॉपर:
• अभय विश्वकर्मा ने 97.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
• आदित्य पाठक ने 96.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया।
• विद्यालय के प्राचार्य श्री शेर सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे मेधावी छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा 2024-25 में अद्भुत सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हमारे छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के विश्वास का सुंदर परिणाम है।
प्राचार्य ने कहा कि इस सफलता के पीछे हमारे शिक्षकों का अथक परिश्रम और अभिभावकों का निरंतर सहयोग रहा है इसके लिए मैं उन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। हमारा प्रयास रहेगा कि विद्यालय इसी प्रकार हर वर्ष शैक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त करे । विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ।