पदभार से पहले अध्यक्ष ने करवाया सुंदरकांड का पाठ

♦️ब्रह्मा सोनानी की रिपोर्ट
बचेली = नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजू जायसवाल ने पदभार ग्रहण के पहले बुधवार को सुंदरकांड का आयोजन किया जिसमें वे सपरिवार शामिल हुए। पार्षदो ने अध्यक्ष राजू जायसवाल का मुंह मीठा करवाया। इस मोके पर अध्यक्ष राजू जायसवाल ने कहा कि नगर के विकास को लेकर किया गए वायदे जल्द से जल्द पूरे होंगे। सड़क, नाली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं मुहैया करवा कर समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा। जो काम कांग्रेस के शासनकाल में नहीं हो पाए है उन्हें पूरा करते वक्त गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हमने वादा किया है कोई समझौता नहीं होगा। एनएमडीसी और नगर के वार्डो में पानी की जो समस्या है उसे बोर करवा कर राहत दी जाएगी। जिस वार्ड में ज्यादा समस्या है उसे सब पार्षद से मिलकर समाधान किया जाएगा साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाएगा।
पर्ची के लगेंगे दस रुपए अपोलो हॉस्पिटल में भी पर्ची को दस रुपया करवाने के लिए पार्षद व जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर एनएमडीसी के साथ बैठक होगी। लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द नए नगरपालिका के नए भवन का निर्माण किया जाएगा ताकि समस्या न हो।
इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी,, पार्षद धनसिंह नाग, श्यामलाल सेठिया, झिलकी नाग, विलासिनी धनसिंहनाग, मनोज साह, विजय भोगामी, बिना साहू, हरीश शर्मा, दीपक सरकार, मंडल अध्यक्ष अमलेंदु चक्रवर्ती, सुनील साहू, गीतांजलि जायसवाल, सुमित सरकार, मनोज सिंह, नफीज कुरैशी, पप्पू जायसवाल, सूरज जायसवाल, दिलबर, सुदीप्ता शेखर मंडल, अनसुइया भोपले, शिखा अधिकारी, अरूण टंडन, ओमप्रकाश जैन, हनुमान माहेश्वरी, अशोक नंदीपाल संदीप दीक्षित आदि मौजूद थे