Jagdalpurकरियर

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरूकता फैलाया गया

 

जगदलपुर:- शासन द्वारा चलाये जा रहे सुशासन त्योहार, समाधान शिविर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2025 के थीम देखें, साफ करें, ढकें, डेंगू को हराने का उपाय करें पर महापौर संजय पाण्डे ने नगर वासियों को डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा अपने घर के आसपास पानी जमा होने न दें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के रोकथाम व बचाव के संबंध मे सभी नागरिकों से अपील है कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है जो कि साफ पानी मे पनपता है इसलिए अपने घर के आसपास गमला, टायर, कूलर, टूटे फूटे बर्तन, फ्रीज ट्रे आदि कि नियमित सफाई करें और पानी जमा न होने दे। मच्छरदानी का उपयोग करें। हाथ पाव को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहने तथा अपने आस पास सफाई रखे। आमजनों से अपील है की डेंगू रोकने में अपने सहभागिता निभाए। बुखार या डेंगू के लक्षण आने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मे जांच कराये। सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों मे डेंगू कि जांच व उपचार सुविधा निशुल्क उपलब्ध है। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, पार्षद हरीश पारेख, पितामह नायक, पारुल बोथरा, गायत्री बघेल, आशा साहू,उर्मिला यादव, पूनम सिन्हा, शशिनाथ पाठक, मनोज ठाकुर सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, स्वास्थय विभाग के कर्मचारी डॉ एस.एस. टेकाम, डॉ० मोमिता बसाक, श्री नरेश मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव, सुंदर मरकाम , श्रीमती आषमा बानो, सुमन मौर्य, मोहन कश्यप, टूमेश्वर गजबीये, रजनिश आचार्य,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button