Jagdalpur

सिंधु भवन में शनिवार को सत्संग के अमृत वचनों का आत्मिक आनंद

जगदलपुर – हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की अपार दया मेहर से रायपुर के कृपापात्र सेवकों द्वारा हरे माधव सत्संग सिंधु भवन में होना हैं.

श्री पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने जानकारी दी सत्संग के बैठक में उपस्थित रह कर ध्यान पूर्वक अमृत वचनों का आत्मिक आनंद तभी होगा जब मन एकाग्र हो, 21 जून शनिवार शाम 7 बजे से सिंधु भवन में सत्संग व भजन रायपुर से कृपापात्र सेवको द्वारा हरे माधव सत्संग होना हैं जिसमे कमल कुमार शादीजा जी के मुखारविंद से अमृत वचन का श्रवण लाभ मिलेगा साथ भजन मंडली भी रहेगी इस सत्संग के आयोजन में दीपक आडवाणी, सुनील थारवानी, बंटी दुर्गानी, सूर्याँश जेठानी, हरीश नागवानी अपनी सेवाएं देंगे.

सिन्धी पंचायत के सहसचिव बृजलाल नागवानी ने बताया हरे माधव सत्संग का प्रमुख स्थान कटनी में हैं शनिवार शाम को समय से सिंधु भवन में पहुंचकर आप सभी स्नेही स्वजन सपरिवार पधारकर सत्संग के अमृत वचनों का श्रवण जरूर करें सत्संग पश्चात भंडारे प्रसाद से मुख पवित्र करें.

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button