Jagdalpur

रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण अब ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रारंभ

 

जगदलपुर =27 जून  राज्य़ शासन के रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित युवक-युवतियों की सुविधा हेतु रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण, ऑनलाइन मोबाईल ऐप अथवा वेब पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है। इस हेतु आवेदक गूगल, मोजिला या अन्य किसी भी डोमेन के माध्यम से विभागीय वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in ओपन करेंगे। ऐप डाॅउनलोड करने के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप डाॅउनलोड करेंगे। फिर गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से ऐप इंस्टॉल करेंगे। जिसके पश्चात उपयोगकर्ता को स्वयं का नाम, आधार कार्ड अनुसार, मोबाईल नम्बर भरकर 04 अंकों ओटीपी भेजकर सत्यापित करेंगे। मोबाईल नम्बर सत्यापन करने के पश्चात एमपीआईएन पासवर्ड बनाएंगे, जिसके बाद लॉगइन मेन्यू में जाकर लॉगइन करेंगे। इसके पश्चात पंजीयन मेन्यू में जाकर अपना आधार अपडेट करेंगे। ओटीपी द्वारा सत्यापित करेंगे, फिर अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, उच्चतम योग्यता, जाति, पता आदि जानकारी सावधानीपूर्वक भरेगें। सम्पूर्ण जानकारी भरने के पश्चात सबमिट करेंगे। जिससे आवेदक को पंजीयन नम्बर, नवीनीकरण एक्स-10 प्राप्त होगा। जिसे डाउनलोड कर अपने नजदीक लोक सेवा केन्द्र च्वाईस सेंटर या जिला रोजगार कार्यालय में आकर प्रिंट निकलवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु संबंधित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पहुंच कर मार्गदर्शन ले सकते हैं।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button