Jagdalpur

कलेक्टर ने किया दरभा विकासखंड का दौरा तीरथगढ़ एवं मंगनार में ग्रामीण विकास कार्यों का लिया जायज़ा

जगदलपुर =20 जून  कलेक्टर  हरिस एस और सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन ने गुरुवार को दरभा विकासखंड के तीरथगढ़ एवं मंगनार का दौरा किया। दौरे में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, हार्टिकल्चर एवं प्रदान संस्था अन्य के समन्वय से ग्राम स्तर पर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन की कार्यप्रणाली,सोलर लिफ्ट सिंचाई प्रणाली हेतु मॉडल, कार्यान्वयन प्रक्रिया एवं समुदाय द्वारा संचालन की व्यवस्था, सब्ज़ी उत्पादन के लिए बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज, रेजेनेरेटिव खेती पद्धति एवं किसानों की आमदनी में वृद्धि, कृषक उत्पादक संगठन, मुर्गी शेड, चारा प्रबंधन व आय में वृद्धि की प्रक्रिया, फलदार पौधारोपण में आम, नींबू, सहजन, पपीता, केला, नारियल एवं नर्सरी विकास कार्य,इमली प्रसंस्करण से किसानों की आमदनी में इजाफा, मनरेगा के तहत पर्कोलेशन टैंक, ड्रिप सिंचाई, जल टंकिया का निर्माण और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बाँस राफ्टिंग एवं कायकिंग जैसी गतिविधियाँ संचालित करने पर चर्चा किए ।

इसके अलावा ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का अवलोकन। इस अवसर पर दरभा पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी बीरेन्द्र बहादुर, एपीओ मनरेगा शशांक, एनआरएलएम प्रभारी राजकुमार, पीएम आवास योजना के प्रभारी मनिहर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button