Jagdalpur
आज जगदलपुर भैरमदेव शक्ति केंद्र के भैरमदेव वार्ड में वार्ड स्तरीय मोहल्ला चौपाल “संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जगदलपुर =प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के इन 11 वर्षों में भारत को नई दिशा दी है। अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच, पारदर्शी शासन और जनकल्याणकारी नीतियों ने एक सशक्त, आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी है। यह दौर विकास, विश्वास और जनसेवा का प्रतीक है।
इस दौरान नगर निगम के महापौर संजय पांडे , नगर निगम के स्पीकर खेमसिंह देवांगन , पूर्व महापौर श्रीमती सफिरा साहू जी, एमआईसी सदस्य श्रीमती त्रिवेणी रंधारी , श्रीमती श्वेता बघेल, पार्षद श्रीमती नेहा ध्रुव , गायत्री बघेल, मनोहर दत्त तिवारी, पूर्व पार्षद श्रीमती लक्ष्मी कश्यप जी, श्रीमती किरण यादव, श्रीमती सुधा मिश्रा, आशा महापात्र, श्रीमती झरना मोहंती , दिनेश दास, रोशन झा, अनिमेष चौहान आदि उपस्थित रहे।