श्रावण मास के अंतिम सोमवार को निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा, शिवभक्ति में डूबा रहा शहर

जगदलपुर:- श्रावण मास के अंतिम सोमवार को पूरा शहर भोलेनाथ की भक्ति में डूबा नजर आया। सुबह से ही शहर के विभिन्न शिवालयों, देवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
इसी कड़ी में बस्तर जिला मिथिला मंडल द्वारा अनुपमा चौक स्थित हनुमान मंदिर से एक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिथिला समाज द्वारा पारंपरिक श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई।
बोल बम के जयकारों से गूंजते वातावरण में श्रद्धालु जल लेकर स्थानीय महादेव घाट पहुंचे, जहां से सभी ने कावड़ में पवित्र जल भरकर हनुमान मंदिर तक पदयात्रा की। मंदिर परिसर में जलाभिषेक व प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में किया गया। महापौर द्वारा श्रद्धालुओं के पैर धोकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया।
सनातन एकता जागरण मंच द्वारा बस्तर ऑफिसर क्लब के सामने स्थित शंकर मंदिर में विशेष जलाभिषेक व महाआरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महापौर संजय पाण्डे ने अपने एमआईसी सदस्य व पार्षदों के साथ शामिल होकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं महाआरती में भाग लिया। भंगाराम चौक स्थित शिव मंदिर से महिलाओं की विशेष कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें अधिक संख्या में महिला श्रद्धालु कावड़ लेकर शामिल हुईं। महिलाएं बोल बम के जयघोष के साथ झूमते-गाते नजर आईं। स्टेट बैंक चौक और मंदिर प्रांगण के सामने भाजपा पदाधिकारियों द्वारा महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में कावड़ यात्रियों का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। समाज में शिवभक्ति और लोक आस्था की अद्वितीय झलक इस अवसर पर देखने को मिली। आयोजन की सफलता में सभी सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।