Jagdalpur

स्वच्छता जागरूकता अभियान में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री

इस अभियान ने लिया जन आंदोलन का रूप

जगदलपुर = 06 अगस्त  नगर पालिक निगम जगदलपुर में विगत 22 दिनों से चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए। उन्होंने लोगों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में ही रखने की अपील की। उन्होंने व्यावसायियों एवं नागरिकों को समझाईश दी कि वे अपने प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें और समय पर आने वाली कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें। उल्लेखनीय है कि शहर में स्वच्छता को लेकर एक नई क्रांति की शुरुआत 14 जुलाई से हुई थी, जब महापौर श्री संजय पाण्डे ने स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया था। यह अभियान अब केवल एक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि जन आंदोलन का रूप ले चुका है। इस अभियान में नगर निगम की टीम के साथ-साथ पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर तथा शहर के गणमान्य नागरिक भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल शामिल हुए और अनुपमा चैक के पास दुकानदारों और नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने का महत्व बताया।

उल्लेखनीय है कि महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में प्रतिदिन विभिन्न वार्डों, चैक-चैराहों और गली-मोहल्लों में स्वच्छता रैली निकाली जा रही है। आमजन को संदेश दिया जा रहा है कि शहर को स्वच्छ बनाना सिर्फ एक व्यक्ति का काम नहीं बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। यदि नागरिक सक्रिय सहभागिता दिखाएं, तो जगदलपुर को इंदौर की तर्ज पर देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करना कोई दूर की बात नहीं।

इस अभियान के अंतर्गत व्यापारियों को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। उन्हें समझाया गया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें और समय पर आने वाली कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें। कचरे को नालियों, सड़कों या नुक्कड़ों पर फेंकने पर चालानी कार्रवाई की चेतावनी भी नगर निगम द्वारा दी जा रही है। लोगों में जागरूकता लाने हेतु पाम्पलेट का वितरण भी किया जा रहा है। इसके माध्यम से नागरिकों को साफ-सफाई के महत्व, कचरा प्रबंधन की विधियों और नियमों की जानकारी दी जा रही है।

महापौर श्री पाण्डे ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन आना नहीं है, बल्कि शहरवासियों को स्वच्छता के लिए जिम्मेदार और सजग बनाना है। जब तक जन सहभागिता नहीं होगी, तब तक स्थायी स्वच्छता संभव नहीं। लेकिन जिस तरह से जनता जुड़ रही है, वह संकेत है कि हम जल्द ही बड़ा परिवर्तन देखने वाले हैं। नगर निगम आयुक्त श्री प्रवीण कुमार वर्मा ने भी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता एक आदत है, जिसे अपनाने में समय लगता है, लेकिन जगदलपुरवासी जिस तरह इस अभियान को अपना रहे हैं, वह निश्चित ही प्रेरणादायी है। नगर निगम अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण और स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के संयुक्त प्रयासों से यह अभियान दिन-प्रतिदिन सशक्त होता जा रहा है। अब यह केवल नगर निगम का कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि हर घर, हर गली, हर बाजार की आवाज बन चुका है। लोगों से अपील की गई है कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ, स्वच्छ और सुंदर जगदलपुर के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्री दीपक महस्के, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, संजय विश्वकर्मा, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, पार्षद हरीश पारेख, रोशन सिसोदिया, आशा साहू, उर्मिला यादव, पूनम सिन्हा, गायत्री बघेल, स्वच्छता एंबेसडर रामनरेश पांडे, विधु शेखर झा, नलिन शुक्ला, कोटेश्वर नायडू, आदि उपस्थित रहे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button