Jagdalpur

विद्या ज्योति स्कूल ने मनाया रजत जयंती, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

 

जगदलपुर =बस्तर नगर के गीदम रोड स्थित शैक्षणिक संस्था विद्या ज्योति स्कूल की स्थापना आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में शिक्षा की क्रांति लाने के उद्देश्य से 26 जून सन् 2000 में किया गया था । आज विद्या ज्योति स्कूल अपनी स्थापना जयंती 26 जून 2024 कोमनाया एव इस वर्ष रजत जयंती का वर्ष है इस पूरे वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व शिक्षा को गति देते हुए मनाया जायेगा इस रजत जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया । विद्या ज्योति स्कूल में अध्ययन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, वहीं नन्हे बच्चे पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच संचालन कर रहे थे

 

असफलता ही सफलता की शुरुआत है : पुलिस अधीक्षक

 

विद्या ज्योति स्कूल के रजत जयंती समारोह में बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं भी छोटे शहर अंबिकापुर से हूं, मैं भी स्कूल के दिनों में पढ़ाई में कमजोर रहा हूं । मुझे भी परीक्षा में काम नंबर लाने पर माता पिता से डांट पड़ती थी। मैं सभी बच्चों से कहना चाहता हूं कि माता-पिता व टीचरों की डांट का बुरा नहीं मानना चाहिए । क्योंकि वही आपको सही रास्ता दिखाकर आपके जीवन में परिवर्तन लाते हैं। साथ ही आप लोग अभी से अपना लक्ष्य तय कर उस दिशा में मेहनत करें । जरूरी नहीं की हर बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर बने, वह एक अच्छा शिक्षक, कलाकार, पेंटर और खिलाड़ी बन सकता है। आपको वह करना है, जिसमें आपकी रुचि हो । मैं भी पहले इंजीनियरिंग की थी, मगर मेरा मन आईपीएस बनने में था।

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से आगे कहा कि आप सभी रोज एक पुस्तक और एक अखबार जरूर पढ़ें । इसमें हमें विभिन्न क्षेत्रों की संपूर्ण जानकारी मिलती है ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जोसेफ कोल्लमपरमपिल बिसप ऑफ कैथोलिक डायोसेस ऑफ जगदलपुर प्रेसिडेंट फादर संतोष कोठेरिल सी एम आई प्रोविंशियल निर्मल प्रोविंस जगदलपुर के साथ स्कूल के प्रिंसिपल फादर एंथोनी के. वी. समस्त शिक्षक गण तथा बड़ी संख्या में बच्चों के माता पिता उपस्थित थे।

 

 

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button