Jagdalpur
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत प्रदेश मंत्री बने संजय नत्थानी

जगदलपुर– श्री पूज्य सिंधी पंचायत के विशेष सलाहकार संजय नत्थानी को छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी सहित सभी समाज सदस्यों द्वारा संजय नत्थानी को शुभकामनाएं दी। संजय नत्थानी ने छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी सहित सभी वरिष्ठजनों का आभार माना एवं सिंधी पंचायत के प्रदेश स्तर के मार्गदर्शन में पूर्ण कार्य करेंगे।