बीजापुर
एसटीएफ हब परिसर बीजापुर में 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया

बीजापुर =एसटीएफ हब परिसर बीजापुर में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के पावन पर्व पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव आईपीएस एवं मयंक गुर्जर आईपीएस द्वारा ध्वजारोहण किया गया
इस ध्वजारोहण प्रांगण में उपस्थित एसटीएफ के टीम कमांडर टीम नंबर ज़ुलु 10 कमांडर इंद्र कुमार शिवानी टीम नंबर जुलू 07 के कमांडर अखिलेश बेहरा टीम नंबर ज़ुलु 8 के कमांडर सामनाथ यादव और टीम नंबर ज़ुलु 6 क कमांडर मुनीश शर्मा और हब प्रभारी वह वह जवान उपस्थित थे
साथ ही एसपी साहब द्वारा एसटीएफ और पुलिस के कर्तव्य एवं जिम्मेदारी के संबंध में उद्बोधन स्वरूप बातें कही गई और जवानों को मिठाइयां बांटी गई।