Jagdalpur

असहनीय दुर्गंध, दूषित जल-वायु और बेहिसाब गंदगी से वार्डवासी हलकान, लोग हो बीमारी के शिकार – पब्लिक वॉइस

वार्डवासी कई बार सौंप चुके है निगम को ज्ञापन, सोमवार को पुनः मिलेंगे संबंधितों से - पब्लिक वॉइस

 

 

निगम का व्यावहार अमानवीय है, करेंगे आंदोलन – पब्लिक वॉइस

जगदलपुर। जगदलपुर निगम के अंतर्गत आने वाले महाराणा प्रतापदेव और छत्रपति शिवा जी वार्ड में एस आर एल एम सेंटर है। सेंटर के पास ही पुराना मुरुम खदान है जोकि अब बंद हो चुका है। खदान वाली जगह ने गहरी खाई की शक्ल ले ली है। जहाँ अब निगम शहर की सारी गंदगी डंप करने लगा है।

उल्लेखनीय है कि वार्डवासी द्वय लंबे समय से क्षेत्र के अंदर बेतरतीब कचरा डलने से नाराज़ है, जिसे लेकर कई बार वार्डवासियों ने निगम में ज्ञापन दिया है पर आज पर्यंत कोई कार्यवाही नही हो पाई है।

जानकारी के अनुसार रविवार को वार्डवासी भरम बाबा मंदिर के पास एकत्रित हुए। बैठक में सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

वार्डवासियों ने बताया कि कचरा, गंदगी और बदबू से हम त्रस्त हो गये है। घर के लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। निगम को बार बार निवेदन करने के बाद भी कुछ नही हो रहा है। हम सभी बहुत परेशान है।

विषय पर वहाँ उपस्थित पब्लिक वॉइस के सदस्य रोहित सिंह आर्य, गोपाल तीर्थानि, एन एस कुशवाहा व अन्य ने कहा कि यहां की स्थिति वाकई चिंताजनक है। असहनीय दुर्गंध की वजह से वार्डवासियों का जीवन दूभर हो गया है। सोमवार को पूरे विषय को लेकर वार्डवासियों के साथ निगम जाएंगे उनके प्रतिउत्तर के आधार पर आगे क्या करना है तय करेंगे। निसंदेह निगम का यह कृत्य अमानवीय है।

इस दौरान वहाँ ज्योति साहू, सीमा वर्मा, शमशुल निशा, उर्मिला साहू, धनाती, रुक्मणि लोनहरे, संतोषी ठाकुर, रीना गुप्ता, संगीता मिस्त्री, रेखा उइके, राजकुमारी झा, सुरेंद्र, राजेश, अशफाक, गोविंद सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button