बीजापुर

ब्लॉक स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

आगामी होली त्यौहार को मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक समीक्षा

भूषण सेठिया की रिपोर्ट

भैरमगढ़  =बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक मै 11 मार्च 2025- एस डी एम विकास सर्वे भैरमगढ़ एसडीएम त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए भैरमगढ़ में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए होली पर्व मनाने के लिए शांति समिति की बैठक जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में ली। बैठक में पुलिस निरीक्षक एकेश्वर नाग उपस्थित थे

एस डो पी नवीन कुजूर द्वारा प्रेम और सौहार्द्र के पर्व एवं रंगो के त्यौहार होली को आपसी भाई चारे एवं सद्भावना पूर्वक मनाने की अपील करते हुए उपस्थित व्यापारीगण, गणमान्य नागरिकों से भी सुझाव भी आमंत्रित किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों ने अपना-अपना सुझाव भी दिए जिस पर आवश्यक पहल एवं अमल करने का आश्वासन दिया गया।

शांति समिति की बैठक में होलिका दहन स्थल चयन के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थान से बचने तथा पर्याप्त लाईटिंग और व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

होली त्यौहार का दिन आपसी सौहाद्रता बनाऐ रखने और एक दूसरे के मान्यताओं को आदर और सम्मान करने की अपील की गई…

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button