बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल पहुंचे मटनार,माता गंगादई एवं कोसमी एकटागुड़ा हिंगलाजिन माता की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, सुख-समृद्धि की कामना किया

जगदलपुर = बस्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक लखेश्वर बघेल ने ग्राम पंचायत मटनार एवं कोसमी (एकटागुड़ा) में आयोजित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होकर धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता निभाई मटनार ग्राम में स्थित माता गंगादई मंदिर एवं कोसमी के हिंगलाजिन माता मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विधायक बघेल ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया
कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया स्थानीय जनता ने मंदिर निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य में दिए गए सहयोग के लिए विधायक बघेल का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देवालयों का निर्माण केवल धार्मिक स्थल के रूप में नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और संस्कृति के संरक्षण का माध्यम भी होता है उन्होंने ग्रामवासियों की सुख-समृद्धि एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कामना की
बस्तर विधायक श्री बघेल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि हमेशा क्षेत्र की संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं करते हुए आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है
ग्राम मटनार को बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की सौगात – विधायक निधि से शैड निर्माण व पेयजल सुविधा हेतु 4.75 लाख की घोषणा
जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में कार्य करते हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने ग्राम पंचायत मटनार में महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की हैं ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने विधायक निधि से कुल 4 लाख 75 हजार रुपये की स्वीकृति देने की घोषणा की है
इसमें शैड निर्माण हेतु 3 लाख रुपये तथा ट्यूबवेल और नल जल व्यवस्था हेतु 1 लाख 75 हजार रुपये शामिल हैं इस निर्णय से ग्रामवासियों को न सिर्फ सामाजिक कार्यक्रमों और पंचायत बैठकों के लिए स्थान मिलेगा, बल्कि स्वच्छ पेयजल की सुविधा भी सुलभ होगी
बस्तर विधायक श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति रही है और आने वाले समय में क्षेत्र के हर गांव तक विकास की किरण पहुँचाई जाएगी
ग्रामवासियों ने विधायक की इस पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कहा कि यह निर्णय गांव के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे ग्राम विकास को गति मिलेगी
इस दौरान उपस्थित रहें सरपंच नीलम कश्यप,जयराम, हरीशचंद्र नाग,बद्रीनाथ जोशी, डमरू जोशी,,शंकर, सीताराम, नरसिंह, कवीनाथ, मंगलराम, दया,सुबर धन, हरिसिंह, विजय,बोंदकू,पार्वती भगचंद, नाडु, सोमारु नेताम, भगत, मूंगाय,एवं माता बहनें व समस्त कार्यकर्त्तागण औऱ ग्रामवासी उपस्थित रहें