Jagdalpur

सांसद महेश कश्यप ने नगरनार ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में 76.68 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

जगदलपुर= 18 जुलाई बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  महेश कश्यप ने आज नगरनार ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल 76.68 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। इन कार्यों के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणों को सुदृढ़ आधारभूत संरचना,बेहतर आवागमन सुविधा और धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों के विकास की दिशा में बड़ी सौगात प्राप्त हुई है।

भूमिपूजन कार्यक्रम के तहत गारावंडखुर्द में सीसी सड़क और माता गुड़ी,खम्हारगाँव में सीसी सड़क एवं बूढ़ादेव गुड़ी,माड़पाल में माता गुड़ी और सीसी सड़क निर्माण कार्यों की शुरुआत की गई। वहीं मारकेल, शिवनागुड़ा और आंजरगुड़ा में चार सीसी सड़कों का भूमिपूजन कर ग्रामीण संपर्क मार्गों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। नगरनार में राम मंदिर के समीप सीसी सड़क का भूमिपूजन किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।

सांसद महेश कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास ही उनका संकल्प है और वे प्रत्येक गांव और हर नागरिक तक बुनियादी सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक सुविधाओं के विकास से ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदलेगी और स्थानीय लोगों को सामाजिक तथा आर्थिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विकास की गति लगातार जारी रहेगी और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, इसके लिए वे सतत प्रयत्नशील हैं।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनंद मोहन मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, जिला पंचायत सदस्य बिंदु साहू, जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सेठिया, जनपद सदस्य अर्जुन सेठिया, महामंत्री राजेश शर्मा, नगरनार मंडल उपाध्यक्ष सीमांचल दास, मण्डल उपाध्यक्ष मोहन सेठिया, लक्ष्त्री धरत, सवीता साहनी, संपत कश्यप, दयाराम बघेल, सरपंच गारावण्ड महादेव बघेल, सरपंच सोनामनी गोयल, उपसरपंच राजेश पटेल, संगीता कश्यप, सोनसाय बघेल, शंकर गोयल, लखमू नाग, ममता ध्रुव, धनसिंग यादव, लैखन गोयल, ईश्वर कश्यप, कलावती नाग, जलकुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button