Jagdalpur

बस्तर को मेडिकल क्षेत्र में भी अच्छी सेवाएं देते हुए बनाना है अग्रणी :- स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की साधारण सभा समिति की बैठक आयोजित

जगदलपुर =05 अगस्त स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में स्वास्थ्य पर बहुत अच्छा काम करने की सरकार प्रयास कर रही है। अब बस्तर भी कई ऊंचाइयों को छू रहा है, मेडिकल क्षेत्र में भी अच्छी सेवाएं देते हुए अग्रणी बनाना है। स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से क्षेत्र में मलेरिया, एनीमिया, शिशु मृत्यु दर पर नियंत्रण किया जाना है। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के साथ आपदा प्रबंधन हेतु विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण करवाने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा। स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वशासी संस्था शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल, जगदलपुर के साधारण सभा समिति की बैठक महाविद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव  अमित कटारिया ने कहा कि संस्थान में अधोसंरचना के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देकर कार्य को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाए और संस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं व शिक्षा के लिए आवश्यक उपकरणों का क्रय सीजीएमएससी के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीजीएमएससी के अध्यक्ष  दीपक महस्के, महापौर  संजय पाण्डेय, कमिश्नर  डोमन सिंह, कलेक्टर  हरिस एस सहित समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक से पूर्व रेडक्रास के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव द्वारा तोकापाल ब्लॉक के टीबी के मरीजों को निक्षय मित्र के तहत फ़ूड बास्केट भी वितरण किया गया ।

बैठक में स्वशासी समिति के नये ड्राफ्ट के अनुसार सशोधित नियमावली में साधारण सभा एव प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों के नाम का अनुमोदन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वशासी समिति (सामान्य समा) की पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की और प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में समिति द्वारा अनुमोदित बजट को साधारण सभा की बैठक में सूचित किया गया।

स्वशासी मद के आय व व्यय एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 का ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के ऑटोनॉमस बजट में शामिल महाविद्यालय से संबंधित छात्र-छात्राओं के लिए इडोर बैडमिंटन कोर्ट हेतु तैयार प्राक्कलन अनुमोदन किया गया।

एमईटी सेल की स्थापना हेतु लगने वाले संसाधन के क्रय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल में नवीन छात्रावास निर्माण कार्य, छात्र-छात्राओं के भोजन की व्यवस्था हेतु संचालित 04 मेस का उन्नयन एवं फर्नीचर का क्रय किये जाने, बाह्य-आत्तरिक परीक्षकों को विशेष मानदेय राशि प्रदाय करने,विद्युत सब स्टेशन का उन्नयन / नवीनीकरण करने एवं विद्युत सब स्टेशन तक पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य के लिए, महाविद्यालय भवन तथा छात्रावास में लगे वाटर कूलर तथा वाटर फिल्टर का मरम्मत व नवीन हाई-कैपेसिटी (कर्मशियल) / मध्यम कैपेसिटी वाटर फिल्टर क्रय हेतु अनुमोदन किया गया। इसके अलावा चिकित्सालय से संबंधित विषय पर सीएसआर और सीएमपीएचटीएफ-नियमित मद अंतर्गत चिकित्सालय टॉयलेट एवं पाईप लाईन रिनोवेशन कार्य, आपातकालीन चिकित्सालय में पार्किंग हेतु शेड निर्माण, चिकित्सालय स्टोर भवन की छत पर शेड निर्माण हेतु चर्चा की गई ।

शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापात, जगदलपुर में चिकित्सालय की आवश्यकतानुसार सफाई कर्मी एवं सुपरवाईजर की संख्या में वृद्धि किये जाने हेतु हेतु प्रस्ताव और गेस्ट हाउस रिनोवेशन के संबंध में चर्चा कर प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया गया। बैठक में रेडियोलॉजी विभाग हेतु एक सोनोग्राफी मशीन क्रय, ब्लड बैंक हेतु वाहन, अस्थिरोग विभाग हेतु आवश्यक सी-आर्म मशीन, पैथोलॉजी विभाग में आवश्यक पेंटाहेड माइ‌क्रोस्कोप क्रय, एसटीपी मरम्मत कार्य हेतु चर्चा किया गया।

Krishna Jha

Editor In Chief - Tahalka Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button